Friday, 23 March 2018

Sikh leader Baba Baghel Singh

It was the year 1783 when Sikh leader Baba Baghel Singh conquered Delhi back from the Mughal king Shah Alam. On 11th March 1783, the Sikh army marched bravely to Delhi on horses and elephants and unfurled a Nishan Sahib at Red Fort. Thousands of Sikhs celebrate the day as Fateh Diwas, while the date as per the Gregorian calendar differs every year.

Born in the 1730s in village Jhabal Kalan, Amritsar, into a Dhillon Jatt family, his forefathers had converted to Sikhism during the time of Guru Arjan Sahib in the 1580s. Baghel Singh first invaded Delhi on January 8, 1774, and captured the area up to Shahdara. The second invasion was on July 17, 1775, when the Sikhs captured the area around the present-day Pahar Ganj and Jai Singhpura. Majority of the fighting took place where present-day New Delhi is located. Shortage of supplies forced Sikhs to temporarily halt their conquering spree, but Red Fort was the final aim. On 11th March 1783, the Sikhs entered the Red Fort in Delhi and occupied the Diwan-E-Aam of Mughal emperor Shah Alam II.
Emperor Shah Alam II reconciled with the Sikhs and offered treaty and accepted their terms, including construction of Gurudwaras on Sikh historical sites. Gurudwara Sis Ganj Sahib, where Guru Tegh Bahadur had been executed on the orders of Mughal king Aurangzeb and Gurudwara Rakab Ganj Sahib, where the Guru’s remains were cremated were established by him. He has also been credited with the establishment of Gurudwara Bangla Sahib, Gurudwara Bala Sahib, Gurudwara Majnu Ka Tilla, Gurudwara Moti Bagh, Gurudwara Mata Sundri and Gurudwara Baba Banda Singh Bahadur.

Not many know but even today Delhi stands witness to the brave act of Baba Baghel Singh. The place where Baba Baghel Singh stopped with his troop of 30,000 men in Delhi, is now known as Tees Hazaari. When the Mughal emperor got to know that the Sikhs are planning to attack Delhi, he ordered all the gates of the Red Fort be closed, especially the ones with access to the rations so that the Sikhs run out of food and go back. Some of the Sikhs, though, accidentally came across a mason who informed them about a part of the wall of the fort which had caved in, but the exterior was intact. The Sikhs reached the spot with the help of the mason and rammed logs of wood through the wall and entered. This place is now known as Mori Gate, where the Inter-State Bus Terminus (ISBT) now stands. After winning the Red Fort, the Sikhs distributed sweets. The place is now known as Mithai Pul.

This year, Delhi Fateh Diwas is being celebrated on 21st March.

When we talk about Indian history, especially pre-British era, why do we leave out the glorious history of the Sikhs? Their courage to stand up against forceful religious conversions to Islam? The brutal treatment of the Sikhs on hands of the barbaric Mughals? Why is Mughal history whitewashed and taught in school syllabus across the country and Sikh history pushed away in the background? Let us pledge to read and talk a bit more about our heroes, lest it is forgotten.

Sunday, 18 March 2018

Budget


1. During an economic crisis, governments face difficult choices of monetary allocation with reduced budgets.

2. In this challenging time, it is of vital importance for policy-makers to recognize the effectiveness of policy-making on certain social services or programs such as arts, scientific research and park and public gardens.

3. In times of an economic crisis, it is significant for policy-makers to recognize the necessity of investing in scientific research because it exerts a far-reaching effect.

4. If the financial crisis leads to substantial cuts in funding for scientific research by governments, it will be difficult to muster investment for a public good, like clean air, or for extremely risky initiatives, such as novel approaches to new antibiotic drugs, or in areas where the outcome is uncertain.

5. As a matter of fact, technological innovation, biomedical breakthroughs, and tackling pressing environmental issues all require sustained scientific development, from basic discovery to final application.

6. Investing in research is investing in the future, and it requires a long-term commitment to the accumulation of knowledge, the testing of basic principles, and the translation of these discoveries into practical applications that impact everyday life.

7. Funding for parks and public gardens provides an opportunity for people to engage in physical activities, which is considerably beneficial to health.

8. Nowadays, due to the sedentary lifestyle and unhealthy eating diet, overweight and obesity are epidemic problems across the world, and related conditions are on the rise.

Tuesday, 13 March 2018

Pointed pen

*Ek Ek Point Ko Dhyan Se Padho*

*Quote 1 .*_जब लोग आपको *Copy* करने लगें तो समझ लेना जिंदगी में *Success* हो रहे हों._

*Quoted 2 .*_कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ, जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे._

*Quote 3 .*_जिस व्यक्ति के सपने  खत्म, उसकी तरक्की भी खत्म._

*Quote 4 .*_यदि *“Plan A”* काम नही कर रहा, तो कोई बात नही *25* और *Letters* बचे हैं उन पर *Try* करों._

*Quote 5 .*_जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की._

*Quote 6 .*_भीड़ हौंसला तो देती हैं लेकिन पहचान छिन लेती हैं._

*Quote 7 .*_अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती हैं._

*Quote 8 .*_कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता._

*Quote 9 .*_महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है._

*Quote 10 .*_जिस चीज में आपका *Interest* हैं उसे करने का कोई टाईम फिक्स नही होता. चाहे रात के *1* ही क्यों न बजे हो._

*Quote 11 .*_अगर आप चाहते हैं कि, कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये._

*Quote 12 .*_सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते._

*Quote 13 .*_जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं._

*Quote 14 .*_जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी._

*Quote 15 .*_यदि लोग आपके लक्ष्य पर *हंस* नहीं रहे हैं तो समझो *आपका लक्ष्य बहुत छोटा हैं.*_

*Quote 16 .*_विफलता के बारे में चिंता मत करो, आपको बस एक बार ही सही होना हैं._

*Quote 17 .*_सबकुछ कुछ नहीं से शुरू हुआ था._

*Quote 18 .*_हुनर तो सब में होता हैं फर्क बस इतना होता हैं किसी का *छिप* जाता हैं तो किसी का *छप* जाता हैं._

*Quote 19 .*_दूसरों को सुनाने के लिऐ अपनी आवाज ऊँची मत करिऐ, बल्कि अपना व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाऐं कि आपको सुनने की लोग मिन्नत करें._

*Quote 20 .*_अच्छे काम करते रहिये चाहे लोग तारीफ करें या न करें आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है ‘सूरज’ फिर भी उगता हैं._

*Quote 21 .*_पहचान से मिला काम थोडे बहुत समय के लिए रहता हैं लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर रहती हैं._

*Quote 22 .*_जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी हैं तो कभी किसी के *फैन* मत बनो._

*Quote 23 .*_जब गलती अपनी हो तो हमसे बडा कोई वकील नही जब गलती दूसरो की हो तो हमसे बडा कोई जज नही._

*Quote 24 .*_आपका खुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालो के लिए सबसे बडी सजा हैं._

*Quote 25 .*_कोशिश करना न छोड़े, गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती हैं._

*Quote 26 .*_इंतजार करना बंद करो, क्योकिं सही समय कभी नही आता._

*Quote 27 .*_जिस दिन आपके *Sign #Autograph* में बदल जाएंगे, उस दिन आप *बड़े आदमी बन जाओगें.*_

*Quote 28 .*_काम इतनी शांति से करो कि सफलता शोर मचा दे._

*Quote 29 .*_तब तक पैसे कमाओ जब तक तुम्हारा बैंक बैलेंस तुम्हारे फोन नंबर की तरह न दिखने लगें._

*Quote 30 .* *अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे तो जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं. ये हैं मुस्कान की ताकत.*

Saturday, 10 March 2018

एक भयानक सपना

आज और अभी मुझे सपना आया कि मेरा वर्चस्व, जो पिछले 35 सालों से कायम था, को मेरे ख़ुद के समधी ने ढाह दिया है, ढहाया नहीं, ढहाने के पूरे प्रबन्ध कर लिए हैं।

यह सपना मैं इसीलिये लिखित में कर रहा हूँ कि कोई कहे न कि मुझे इस बात का अनुमान था तो हमें सावधान क्यों नहीं किया।

इसी सपने के दौरान मुझे इस बात की सबसे बडीं हैरानगी हुई कि ये सब पूरे सुनियोजित ढंग व मेरी बेटी बनी बहू की निगरानी व मदद से हुआ। कि किस तरह से उसने अपने पापा को मुझसे अपनी पिछली गलतियों की माफी मंगवाई, फिर भरत मिलन हुआ, पागल होने का नाटक किया,सबूत इकठ्ठे करके दिये,  मुझसे कबूल करवाया, बन्द करवाने की धमकी दी, पैसे की डिमांड रखी और मेरा घर बर्बाद कर दिया।

सपने के आने के बाद लगभग एक घण्टे में लिखे इस लेख में जो बात समझ नहीं आई , वो यह कि मेरे या मेरे परिवार के लोगों के इस अंजाम से उस बेचारी निक्की (मेरी बहु) को क्या मिला, जिसे मैंने एक बेटी और लगभग 13 साल से अपनी भावी बहू बनाने की सोच रखी थी और सब सगे संबधियों को, उनके न कहे जाने के बावजूद मनाया, धूम-धाम से शादी की। जबकि उधर से समधी के व्यहवार, आर्थिक समस्या, उसकी आदतों की पूरी जानकारी थी। और यह भी पता था कि मेरी भावी बहु मेरे बेटे से थोड़ा अधिक पढ़ी-लिखी है।

पर यह सोच कर कि बहु पढ़ी-लिखी होगी तो आने वाला उनका भविष्य, बच्चे कुशल व कामयाब कहलायेंगे।

और इधर मेरा बेटा, जयदीप सिंह, मेरा भगवान साक्षी है या हम, उसको किसी प्रकार का कुसंगत, नशे, जैसा कोई ऐब नहीं है, स्वभाव, कुशलता, शराफत, जैसी गवाही तो हमारे पड़ोसी तक दे सकते हैं, मेरे कुछ कहने की जरूरत नहीं हैं। जिस पर मुझे फख्र हैं।

पिछले दिनों हमारे यहां पुलिस आई तो, जैसे मेरी बीवी को जैसे गश आ गया, वो पूरी तरह से टूट गई है। जिसका रिकॉर्ड है कि वो कभी किसी भी समस्या से घबराई नहीं। रही बात पुलिस की बात । वो उससे घबराने व वाली  औरत नहीं है। वो तो  अपनी बहू के स्वभाव, उसके इनएक्टिव रवैये, आलसी पन, किसी प्रकार के कोई काम न कर पाने की दिलचस्पी को देख कर भी नहीं घबराई, बल्कि वो तो अपनी बेटी जैसी बहु को हमारे जैसे बनाने व ढालने में पूरी तरह से तैयारी में थी। पर वो तो अपने बेटे, बहु, पोते के आने वाले भविष्य को देख, घबराई कि समधी परिवार क्यों अपनी बेटी को शह देकर, बिगाड़ कर, उल्टी सीधी पट्टी पढ़ा, उसके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है? भला हमारे घर क्या कमी है? उसे ऐसा कर क्या मिलेगा?

मेरी बहु के न कोई देवर है न नन्द, न भुआ, सबसे अलग रह रहा हमारा छोटा परिवार का हमारे रिश्तेदारों से न कोई प्रोपर्टी का झगड़ा, अपना मकान, गाड़ी, यहां तक की राशन का स्टोर भी हर समय भरा रहता है और सबसे बड़ी बात उसका अपना छोटा बेटा, जिसे हुए अभी तीन महीने हुए है।  उसके होने से पहले या बाद में कोई कमी पेशी, खर्चे में रुकावट रखी हो, तो वो बताये। फिर वो क्यों समझ नहीं पा रही है कि यही परिवार ही उसका सभी कुछ है। हमने न कभी उसे किसी काम को जबरदस्ती करवाना चाहा, न उसके मायके परिवार से कोई सम्मान, सामान की डिमांड रखी, न कभी नौकरी करने को कहा। फिर मझे अब भी अंदाजा यही लग रहा है कि इस भरे पूरे परिवार में कोई भयानक घटना हो कर रहेगी।

हो सकता है, और मेरी खुद की दुआ है  कि  ऐसा न हो, वो सुधर जाए। फिर भी अपने सुबह के सपने व मेरे पक्के अंदाजे से आप सब को एडवांस में अवगत कराने की ड्यूटी समझ यह सब अपने ब्लाग में आज की डेट 11 मार्च सुबह 6 बजे 2018 को यह सब लिख पा रहा हूँ।

और आप सब से जिसने भी मेरे होते या मेरे बाद यह सब पढ़ा होगा , मेरे को या औरों को उस  भयानक घटना से बचने के उपाय का अपना सुझाव रखें। धन्यवाद।

Thursday, 8 March 2018

Repairing

500 himanshu
750 electrision
1000 Sonu
1800 sonu
3952  khosla
2150 khosla
1635 balaji

Wednesday, 7 March 2018

HR23.BQR

VEHREGNO: HR38R0737 REGDATE: 16052011 MANUFAC: TATA MOTORS LTD FUEL: DIESEL VEHCLASS: Goods Carrier BODYTYPE: OPEN SEATCAP: 003 STANDCAP: 00 MANUFDATE: 3/2011 CHASISNO: MAT455022B8C10710 ENGINENO: 497SPTC39CYY613640 MODELNO: TATASFC 407 EX OWNERNAME: GANESH CHAND MATHUR  S/W/D OF: NA ADDRESS: HNO-55 SEC-28 FaridabadHR121001 UNLADENWT: 002390 CUBICCAP: 002956 WHEELBASE: 00 NOOFCYLIN: 04 OWNERSERIAL: 01 TAXPAIDUPTO: 31032018 REGNVALIDITY: 00000000 COLOUR: NA R.L.W.: 005950  ISSUE AUT