Wednesday, 28 August 2024

Quize 15


English Speaking Course Day 15 Notes
Simple Sentences – Present – Category 1
पहचान –  वाक्य के अंत में  – है, हैं, हो, हूँ।
Auxiliary Verbs:
Is – 3rd Person Singular Subject के साथ
Am – I (1st Person Singular Subject) के साथ
Are – बाकी सभी Subject के साथ
Rules:
Affirmative Sentence: + is/am/are + Obj.
Negative: Sub + is/am/are + not + obj.?
Interrogative: <WH> + is/am/are + Sub + Obj.?
Int. : <WH> + is/am/are + Sub + not + Obj.?
Special Cases
Interrogative : <WH – Sub.> + is/am/are + not + Obj.?
Neg. Int.: <WH – Sub.> + is/am/are + Obj.?
Please note –
इस तरह के Simple Sentences में यदि “समय से“ का ज़िक्र हो जाये, जैसे – “वो सुबह से ऑफिस में है।“ तो ऐसे में is/am/are की जगह पर Subject के अनुसार has been/have been का प्रयोग हो जाता है।
जब भी किसी सेंटेंस में Object नहीं होता वहाँ पर “There” का यूज़ करके भी sentence को बनाया जा सकता है। और यहाँ तक कि ऐसे वाक्यों में आप There का यूज़ Subject के रूप में भी कर सकते हैं। (ये बात समझने के लिए Video ज़रूर देखिए।
“समय  से” के लिए Since / for का यूज़ कब करते हैं –SINCE – किसी बीते निश्चित समय से (Since a point in time in the past)
Since 2 o’clock / 2AM / 2PM….           
Since 1998 / 2002 / 2020….               
 Since morning / evening / afternoon / night….                           
Since Monday / Tuesday / Wednesday.    Since yesterday /  day before yesterday / birthday / anniversary / that day….       
Since childhood / since adulthood /      
Since birth /                                          
Since the beginnin.                               
Since you are here. (जब से आप यहाँ हो) /           
Since I left. (जब से मैं निकला) /.                 
Since you called me(जब से आपने मुझे बुलाया).
FOR –  किसी बीते समय की अवधि से          
(For a period/duration of time)                         
For 2 seconds / 2 minutes / 2 hours / 2 days / 2 weeks / 2 months / 2 years / 2 decades (दो दशक से) / 2 centuries (दो शताब्दियों से)…           For a long (लम्बे समय से)/                            
For a long time (लम्बे समय से)/            
 For a while (थोड़े समय से) /                         
 For a short while(थोड़े समय से)…                  
For many days (कई दिनों से)/                        
For many hours (कई घंटों से) /.                    
For many years(कई सालों से),                     
 For many centuries (कई शताब्दियों से)…    
  For few seconds (कुछ सेकन्ड से)/.                
For few minutes(कुछ मिनट से) /.                  
For few hours(कुछ घंटों से) /.                       
 For few days(कुछ दिनों से)…
Examples covered in the video
रवि एक अच्छा लड़का है। (Affirmative)
Ravi is a good boy.
रवि एक अच्छा लड़का नहीं है।( Negative)
Ravi is not a good boy.
नोट – किसी भी Question वाले सेटेंस में या किसी भी Interrogative Sentence का answer अगर आप Yes/No में दे सकते हैं, तो ऐसे में आपको WH family member का यूज़ कभी नहीं होता। जब भी किसी Question का Answer अगर आप Yes/No में नहीं दे पाते है। बल्कि आपको कुछ बताना पड़े तो ऐसे में आपको WH family member का यूज़ करना है। (ये बात समझने के लिए Video ज़रूर देखिए।)
क्या रवि एक अच्छा लड़का है? (Interrogative)
Is Ravi a good boy?                                  
क्या रवि अच्छा लड़का नहीं है? (Neg. Int.)
Is Ravi not a good boy?                           
रवि अच्छा लड़का क्यों है? (Interrogative)
Why is Ravi a good boy?
रवि अच्छा लड़का कैसे है?
How is Ravi a good boy?
अंजलि सोई हुई है। (Affirmative)
Anjali is asleep.
अंजलि सोई हुई नहीं है। (Negative)
Anjali is not asleep.
क्या अंजलि सोई हुई है? (Interrogative)
Is Anjali asleep?
अंजलि क्यों सोई हुई है?
Why is Anjali asleep?
अंजलि किसके साथ सोई हुई है?
With whom is Anjali asleep?
अंजलि कहाँ सोई हुई है?
Where is Anjali asleep?
मेरी ऊँगलियाँ सूजी हुई हैं। (Affirmative)
My fingers are swollen.
मेरी ऊँगलियाँ सूजी हुई नहीं हैं।(Negative)
My fingers are not swollen.
क्या मेरी ऊँगलियाँ सूजी हुई है? (Interrogative)
Are my fingers swollen?
मेरी ऊँगलियाँ सूजी हुई क्यों है? (Interrogative)
Why are my fingers swollen?
मेरी ऊँगलियाँ सूजी हुई कैसे है?
How are my fingers swollen?
आप घर पर हैं। (Affirmative)
You are at home.
आप घर पर नहीं हैं। (Negative)
You are not at home.
क्या आप घर पर है? (Interrogative)
Are you at home?
आप घर पर क्यों हैं? (Interrogative)
Why are you at home?
आप घर पर किसके साथ है? (Interrogative)
With home are you at home.
आप सुबह से घर पर है।
You have been at home since morning.
वो सुबह से घर पर है।
He has been at home since morning.
आप सुबह से घर पर नहीं है।
You have not been at home since morning.
क्या आप सुबह से घर पर है? (Interrogative)
Have you been at home since morning?
क्या आप सुबह से घर पर नहीं है? (Neg. Int.)
Have you not been at home since morning?
एक लड़का है।
A boy is there. /
There is a boy.
चार लड़के हैं।
Four boys are there. /
There are four boys.
कोई लड़का नहीं है।
There is no boy.
कोई लड़के नहीं हैं।
There are no boys.
एक आदमी है।
There is a man.
कोई आदमी नहीं है।
There is no man.
वहाँ कोई आदमी नहीं है।
There is no man there.
कोई चारा नहीं है।
There is no option.
कुछ नल हैं।
There are a few types.
कई पेड़ हैं।
There are many trees.
घर पर एक आदमी है।
There is a man at home.
मेरी दुकान पर कोई आदमी नहीं है।
There is no man in my shop.
वहाँ पर कुछ नल हैं।
There are a few taps there (over there).
(यहाँ पर आप there की जगह over there भी कह सकते हैं, कोई फर्क नहीं पड़ता।)
जंगल में कई पेड़ हैं।
There are many trees in the forest.
कौन बैठा हुआ है?
Who is sitting? (Special Case- Int.: <WH – Sub.> + is/am/are + Obj.?)
कौन –कौन मेरे साथ है?
Who all are with me? (Special Case- Int.: <WH – Sub.> + is/am/are + Obj.?)
वहाँ किसका भाई है?
Whose brother is there? (Special Case- Int.: <WH – Sub.> + is/am/are + Obj.?)
वहाँ किसके भाई हैं?
Whose brothers are there? (Special Case- Int.: <WH – Sub.> + is/am/are + Obj.?)
वहाँ कौन सी शर्ट रखी हुई है?
Which shirt is kept there? (Special Case- Int.: <WH – Sub.> + is/am/are + Obj.?)
आप में से कितने ऑफिस में है?
How many of you are in the office? (Special Case- Int.: <WH – Sub.> + is/am/are + Obj.?)
टेबल पर कितना पैसा पड़ा हुआ है?
How much money is lying on the table? (Special Case- Int.: <WH – Sub.> + is/am/are + Obj.?)
क्लास में किसकी बहन बैठी है?
Whose sister is sitting in the class? (Special Case- Int.: <WH – Sub.> + is/am/are + Obj.?)
तुम्हारा कौन सा भाई मेरे साथ है?
Which brother of yours is with me? (Special Case- Int.: <WH – Sub.> + is/am/are + Obj.?)




Tuesday, 27 August 2024

Moral Storis


बीरबल अकबर का मंत्री था। बादशाह उससे बहुत प्रसन्न था। उसे सदैव अपने साथ रखता था। बिना बीरबल के वह बाहर नहीं जाता था। बीरबल इतना बुद्धिमान था कि  हर एक पर्शन का उचित उत्तर शीघ्र देता था। वह हर मुश्किल पर मदद हर कठिनाई में देता था। जब भी बादशाह दुखी होता था तब बीरबल उसे खुश कर देता था। बीरबल की मृत्यु लगभग 500पूर्व हुई थी। आज भी बीरबल की कहानियां लोग पढ़ते हैं।
__________"___
Birbal was minister of the Akbar. badshah was happy of him. Birbal was always kept with him. He wasn't go out with him. Birbal was such an intelligent that  every difficulty was solved help himvevery problem  perfectlywhen he was upset then then he was do help him.  Birbal  passed away on  now before Five centuries ago.Today also his stories were read public
The Snake and the Ants
There was a once a poisonous snake who lived  in a hole. He thought, I am the most powerful of all every body  of me is scared of me. I am the king of the jungle . one day  he saw an anthill  near the hole in which  he lived  he was  outraged. he decided  to destroy  the ugly  Anthill and attacked  it. As he was about  to attacked  the anthill , one of the Snts saw him . He quickly  went  inside  and warned  everybody  within  moments thousands of Snts  came out  and bit  the snake  all over his body.the snake  couldn't
___________________________________
एक ज़हरीला साँप था जो एक बिल में रहता था। वह सोचता था, मैं सबसे शक्तिशाली हूँ, हर कोई मुझसे डरता है। मैं जंगल का राजा हूँ। एक दिन उसने उस बिल के पास एक चींटी का टीला देखा जिसमें वह रहता था, वह क्रोधित हो गया। उसने बदसूरत चींटी के टीले को नष्ट करने का फैसला किया और उस पर हमला कर दिया। जैसे ही वह चींटी के टीले पर हमला करने वाला था, एक साँप ने उसे देख लिया। वह जल्दी से अंदर गया और सबको चेतावनी दी, कुछ ही क्षणों में हज़ारों साँप बाहर आए और साँप के पूरे शरीर पर काट लिया। साँप खुद को बचा नहीं सका।
Moral; Pride can cause  you in fall hard 
घमंड आपको बुरी तरह से गिरा सकता है

Thursday, 22 August 2024

Quize 6

Skip to content
English Speaking Course Day 6 Notes
✓Sour (सावर) – खट्टा
✓Bitter (बिटर) – कड़वा
✓Spicy (स्पाइसी) – तीखा
✓Brave (ब्रेव) – बहादुर
✓Coward (कावर्ड) – कायर
✓Live (लिव) – रहना
✓Live (लाइव) – जो इस वक्त हो रहा हो
✓Leave (लीव) – छोड़ना / छुट्टी
✓Leaf (लीफ) – पत्ता / पन्ना
Leaflet (लीफलैट) – पत्रिका
✓Stay (स्टे) – ठहरना
 ✓Alive (अलाइव) – जीवित
✓Dead (डैड) – मरा हुआ
✓Buy (बाय) – खरीदना
✓Purchase (परचेज़) – खरीदना
✓Loose (लूज़) – ढीला
✓Lose (लूज़) – खोना
✓Loss (लॉस) – नुकसान, हानि
✓Profit (प्रॉफिट) – फायदा
✓Hope (होप) – आशा , उम्मीद
Hop (हॉप) –  कूदना/फुदकना
✓Maybe (मेबी) – शायद
✓Probably (प्रोबैब्ली) –  शायद
✓Perhaps (परहैप्स) – शायद
✓Deaf (डैफ़) – बहरा[
✓Dumb (डम) –  गूँगा
✓Lame (लेम) – लँगड़ा
✓Laugh (लाफ) –  हँसना
✓[Smile (स्माइल) –  मुस्कुराना
✓Go (गो) – जाना
✓Come (कम) – आना
✓Eat (ईट) – खाना
✓Drink (ड्रिंक) – पीना
✓Write (राइट) – लिखना
✓Read (रीड) – पढ़ना
✓Stand (स्टैन्ड) – खड़े होना
✓Sit (सिट) – बैठना
✓Walk (वॉक)  – घूमना, पैदल चलना
✓Say (से) – कहना
✓Tell (टैल) – बताना
✓Talk (टॉक) – बात करना
✓Speak (स्पीक) – बात करना
✓See (सी) – देखना
✓Look (लुक) – देखना
✓Watch (वॉच) – देखना
✓Think (थिंक) – सोचना
✓Wake Up (वेक अप) – जागना
✓Get Up (गैट अप) – उठना
✓Sleep (स्लीप) – सोना
✓Ask (आस्क) – पूछना
✓Cheat (चीट) – धोखा देना
✓Push (पुश)  धक्का देना
✓Pull (पुल) – खींचना
✓Game (गेम) – खेल
✓Play (प्ले) – खेलना
✓Find (फाइन्ड) –  पाना, ढूँढना
✓Here (हिअर) – यहाँ
✓There (देअर) – वहाँ
✓Give (गिव) – देना
✓Take (टेक) – लेना, ले जाना
✓Bring (ब्रिंग) – लाना
Bunch (बन्च) – गुच्छा
Cage (केज) – पिंजरा
Cave (केव) – गुफा
✓Beat (बीट) – पीटना
✓Scold (स्कॉल्ड) – डाँटना
✓Win (विन) – जीतना
✓Victory (विक्ट्री) – जीत
✓Knife (नाइफ) – चाकू
✓Sword (सोर्ड) – तलवार
✓Cut (कट) – काटना
✓Bite (बाइट) – दाँत से काटना, एक टुकड़ा/निवाला
✓Bow (बो) –  धनुष
✓Arrow (ऐरो) – तीर
✓Spoon (स्पून) – चम्मच
✓Open (ओपन) – खोलना
✓Close (क्लोज़) –  बन्द करना
✓Close (क्लोस) – खास या करीबी
✓Forever (फरैवर) – हमेशा
✓Radish (रैडिश) –  मूली
✓Carrot (कैरट) – गाज़र
✓Pain (पेन) – दर्द
✓Lion (लायन) – शेर
✓Tiger (टाइगर) –  बाघ
✓Cheetah (चीता) – चीता
✓Fox (फॉक्स) – लोमड़ी
✓Tall (टॉल) – लम्बा
✓Short (शॉर्ट) –  छोटा
✓Blanket (ब्लैन्कैट) – कम्बल
✓Deep (डीप) – गहरा
✓Dust (डस्ट) – धूल
✓Early (अर्ली) – जल्दी
✓Keep (कीप) – रखना
✓Threaten (थ्रैटन) –  धमकी देना
✓Enter (ऐन्टर) – घुसना, प्रवेश  करना
✓See Off (सी ऑफ) – विदा करना
✓Look For (लुक फॉर) – ढूँढना
✓Look After (लुक आफ्टर) – देखभाल करना
✓Mosquito (मॉस्किटो) –  मच्छर
✓Send (सैन्ड) – भेजना
Gorgeous (गॉर्जस) – बहुत सुन्दर
Blame (ब्लेम) –  दोष  देना
Alone (अलोन) – अकेला
Lonely (लोन्ली) – अकेला
✓Remind (रिमाइन्ड) – याद दिलाना
✓Remember (रिमैम्बर) – याद करना
✓Miss (मिस) – याद करना
✓Learn (लर्न) – याद करना
✓Postpone (पोस्पोन) –  रद्द करना, निरस्त करना
✓Break (ब्रेक) – तोड़ना
✓Brake (ब्रेक) – गाड़ी का ब्रेक
✓Success (सक्सैस) – सफलता
✓Succeed (सक्सीड) – सफ़ल होना
Ascribe (अस्क्राइब) – श्रेय देना
✓Buyer (बायर) –  खरीदने वाला
 ✓Seller (सैलर) –  बेचने वाला
✓Past (पास्ट) – बीता हुआ
✓Future (फ्यूचर) – आने वाला कल
Awesome (ऑसम) –  बेहतरीन
Awful (ऑफ़ल) – बकवास, बेकार
Awkward (ऑकवर्ड) – अटपटा
✓Marriage (मैरिज) – शादी
✓Wedding (वैडिंग) – शादी
Materialize (मटीरिअलाइज़) – सच/साकार कर देना
Allure(ऐल्यौर) – लालच देना, लुभाना
Momentous (मॉमैन्टस) – सब से ज़रुरी/महत्वपूर्ण
Exonerate  (इग्ज़ानरेट) – निद्रोष करार कर देना
Sneeze (स्नीज़) – छींकना
✓Testy (टैस्टी) –  चिड़चिड़ा, गुस्सैल
Futile (फ्यूटाइल) – फालतू / निरर्थक
Confluence (कॉन्फ्लुअन्स) – संगम / मिलाप
Conquer (कॉन्कर) – जीतना, कब्ज़ा करना
Consequence (कॉन्सिक्वेन्स) – परिणाम
Conservative (कन्ज़र्वेटिव) – रुढ़िवादी
✓East (ईस्ट) – पूरब दिशा
✓West (वैस्ट)          – पश्चिम दिशा
✓Waist (वेस्ट) – कमर
✓Waste (वेस्ट) – बर्बाद करना
✓Protest (प्रोटेस्ट) – विद्रोह
Imitate (इमिटेट) – नकल करना
Debris (डैबरिस) – कचरा, मलबा
✓Fog (फॉग) – कोहरा / धुँघ
Mist (मिस्ट) – हल्का कोहरा
✓Hail (हेल) – ओले
Brutal (ब्रुटल) – र्निदयी, क्रूर
Masticate (मैस्टीकेट) – चबाना, कूटना, पीसना
Credulous (क्रैडुलस) – भोला-भाला
Rapture (रैप्चर) – उत्साह / उमंग
Extensive (ऐक्सटैन्सिव) – विस्तृत, व्यापक
Retaliate (रिटैलिएट) – करारा जवाब देना
Tribute (ट्रिब्यूट) – श्रद्धाँजलि
✓Admire (ऐडमायर) – प्रशंसा करना
✓Groom (ग्रूम) – दूल्हा
✓Bride (ब्राइड) – दुल्हन
✓Worship (वर्शिप ) – पूजा करना
✓Corrupt (करप्ट) – भ्रष्ट , बेर्इमान
Spendthrift (स्पैन्डथ्रिफ्ट) – खर्चीला व्यक्ति
Ridiculous (रिडीक्यलस) – बकवास, बेकार
✓Zoo (ज़ू) – चिड़ियाघर          
Amazing (अमेज़िंग) – जबरदस्त
Aspect (आसपैक्ट) – पहलू
Absolutism (ऐबस्ल्यूटिज़म) –  निरंकुशता
Destroy (डिस्ट्रॉय) – बर्बाद करना
Proximity (प्रौक्सिमिटी) –  निकटता
Genuine (जैनुइन) – असली
Extraordinary (ऐक्सट्रॉडनरी) – असाधारण
Unbelievable (अनबिलीवेबल) – अविश्वसनीय
Entertaining (ऐन्टरटेनिंग) – मनोरंजक
✓Astrology (ऐस्ट्रॉलजी) – ज्योतिष  विज्ञान
Shoot (शूट) – गोली मारना, शूटिंग करना
Rural (रुरल) – ग्रामीण
Algorithm (ऐलगॉरिदम) – मैथेमैटिक्स का टॉपिक
Necessarily (नैसेसैरिली) –  ज़रुरी है
Unnecessarily (अननैसेसैरिली) – ज़रुरी नहीं है
✓Perfect (परफैक्ट) – एकदम सही
✓Present (प्रैजै़ंट) – उपस्थित होना, गिफ्ट
Enhance (ऐनहान्स) – बढ़ाना, ज़्यादा कर देना
✓Window (विन्डो) – खिड़की
✓Fantastic (फैन्टैस्टिक) – बहुत ही बढ़िया
✓Shy (शाय) – शार्मीला
✓Shameless (शेमलैस) – बेशर्म
Exile (ऐग्ज़ाइल) – बनवास
Standard (स्टैन्डर्ड) – स्तर, रुतबा
Shelter (शेल्टर ) – शरण, पनाह
Foeticide (फीटसाइड) – भ्रूणहत्या
✓Example (इग्ज़ैम्पल) – उदाहरण
✓Exams (इग्ज़ैम्स) – परीक्षा
✓Poison (पॉइज़न) – ज़हर
Discriminate (डिस्क्रिमिनेट) – पक्षपात करना
Infanticide  (इनफैन्टिसाइड) – शिशु हत्या
Mortality (मोर्टेलिटी) – मृत्युदर
Abnormality (ऐबनॉर्मैलिटी) – असामान्यता / विकृति
Generations (जनरेशन्स) – पीढ़ियाँ
✓Suggestion (सजैश्चन) – सुझाव
Question (क्वेश्चन) – प्रश्न
Literacy (लिट्रैसी) – साक्षरता
Majority (मैजॉरेटी) – बहुमत
Minority (माइनॉरेटी) – अल्पमत
Poverty (पॉवर्टी) – गरीबी
Evil (इविल) – बुराई
Permission (पर्मिशन) – आज्ञा
Ingredient (इनग्रीडिएन्ट) – प्रयोग की सामग्री
Harass (हरास) – तंग करना, सताना
Melt (मैल्ट) – गलना
Prefer (प्रैफर) – तवज़्जो देना
Politics (पॉलिटिक्स) – राजनीति
Gasp (गैस्प) – हाँफना
Facial (फेशियल) – चेहरे की मालिश
Military (मिलिटरी) – सेना
Opportunity (ऑपरच्यूनिटी) – अवसर, मौका
Bicycle (बाइसिकल) – साईकिल
Heel (हील) – एड़ी
Sugar (शुगर) – चीनी
Water (वॉटर) – पानी
Because (बिकज़/बिकॉज़) – क्योंकि
Government (गवमेंट) – सरकार
Pressure (प्रैशर) – दबाव
Wednesday (वेन्ज़डे) – बुधवार
Saturday (सैटरडे) – शनिवार
April (एप्रिल) – अप्रैल का महीना
May (मे) – मई का महीना
August (ऑगस्ट) – अगस्त का महीना
Development (डिवैलपमैन्ट) – विकास
Phenomenal (फिनॉमिनल) – जबरदस्त
Guardian (गारडियन/गारजियन) – संरक्षक, अभिभावक
Technology (टैक्नॉलजी) – तकनीक
Soil (सॉइल) – मिट्टी
Spoil (स्पॉइल) – बिगाड़ देना
Mountain (माउनटेन) – पर्वत
Communicate (कम्यूनिकेट) – संचार करना
Data (डेटा) – आँकड़े
Grammar (ग्रैमर) – व्याकरण
Typhoid (टाइफाइड) – एक बीमारी
Penniless (पैनिलैस) – कंगाल
Determine (डिटरमिन) – निर्धारित करना
Niece (नीस) – भाँजी या भतीजी
Nephew (नैफ्यू) – भाँजा या भतीजा
Agree (अग्री) – सहमत होना
Musician (म्यूज़ीशियन) – संगीतज्ञ
Essential (इसेंशिअल) – बहुत ज़रुरी
Spacious (स्पैशस) – बड़ी जगह
Zoom (ज़़ूम) – आकार में बढ़ाना
Shift (शिफ्ट) – खिसकना
Echo (ऐको) – आवाज़ गूँजना
University (यूनिवर्सिटी) –  विश्वविद्यालय
Noise (नॉइज़) – हल्ला, शोर
Altogether (ऑलटुगैदर) – पूरी तरह से
And (ऐन्ड) – और
End (एन्ड) – अन्त, आखिर
Enjoy (ऐन्जॉय) – मज़े करना
Idle (आइडल) – खाली होना
Ideal (आइडियल) – आदर्श
Idol (आयडल) – मूर्ति
Pour (पोर) – उड़ेलना / डालना
Feverish (फीवरिश ) – बुखार जैसा
Rumour (रयूमर) – अफवाह
Quarrel (क़्वारल) – झगड़ा
Headache (हैडेक) – सिरदर्द
Holiday (हॉलिडे) – छुट्टी
Vegetable (वैजिटबल) – सब्ज़ी
Afar (अफार) – बहुत दूर
Aloof (अलूफ) – अकेला / चुप-चुप
Exaggerate (इग्ज़ैजरेट) – बढ़ा चढ़ाकर कहना
Almirah (ऐलमिरा) – अलमारी
Cupboard (कबर्ड) – अलमारी
Sell (सैल) – बेचना
Sale (सेल) – बिक्री
Again (अगैन) – दोबारा
Bother (बॉदर) – परेशान करना
Ooze (ऊज़) – किसी द्रव का निकलना
Leisure time (लैश़र टाईम) – खाली समय
Negligence (नैग्लीजैन्स) – लापरवाही
Dowry (डाउरी) – दहेज़
Proposal (प्रपोज़ल) – प्रस्ताव
Pity (पिटी) – दया
Skill (स्किल) – हुनर, काबिलियत
Least (लीस्ट) – सबसे कम
Seek (सीक) – ढूँढना
Cooperate (कुऑपरेट) – सहयोग करना
Obey (ओबे) – पालन करना
Correspondence (करस्पॉन्डैन्स) – पत्राचार
Memory (मैमरी) – याद, स्मृति
Certain (सरटेन) – निश्चित
Recognize (रैकग्नाइज़) – पहचानना
Identify (आयडैन्टिफाय) – पहचानना
Foreign (फॉरैन) – विदेश
Executive (इक्जै़क्यटिव) –  प्रतिनिधि
Employee (इमप्लॉइ) – कर्मचारी
Vision (विश़न) – सोच, -ष्टिकोण
Favourite (फेवरेट) – पसन्दीदा
Deodorant (डियोड्रेन्ट) – परफ्यूम
General (जैनरल) – साधारण
Possessive (पज़ेसिव) – अधिकार समझना
Departure (डिपार्चर) – किसी जगह से निकलना
Bear (बेअर) – भालू
Bear (बिअर) – सहना
Hour (आवर / आर) – घंटा
Our (अवर / आर) – हमारा
Flour (फ्लॉर) – आटा
Floor (फ्लोर) – मंज़िल, तल
Wind (विन्ड) – हवा
Able (एबल) – योग्य होना
Society (सोसाइटी) – समाज
Formality (फॉरमैलिटी) – औपचारिकता
Conversation (कॉन्वरसेशन) – वार्तालाप
Usage (यूसेज) – उपयोग
Ancient (एनशिएन्ट) – प्राचीन, पुराना
Island (आयलैन्ड) – एक द्वीप
Only (ओन्ली) – केवल
Hospitality (हॉस्पिटैलिटी) – मेहमान नवाज़ी
Vehicle (वहिकल)          – वाहन
Enough (एनफ) – काफी
Sheep (शीप) – भेड़
Ship (शिप) – जहाज़
Millionaire (मिलनेयर) – लखपति
Billionaire (बिलनेयर)    – करोड़पति
Towel (टॉवल) – तौलिया
Bottle (बॉटल) – बोतल
Deposit (डिपॉज़िट) – जमा करना
Restaurant (रैस्ट्राँ) – जलपान गृह
Square (स्क़्वैयर) – वर्गाकार
Rectangular (रैक्टैन्गुलर) – आयताकार
Voice (वॉइस) – आवाज़ (सजीव की)
Sound (साउन्ड) – आवाज़ (निर्जीव की)
Oral (ओरल) – जुबानी बात
Confirmation (कॉन्फर्मेशन) – पुष्टि करना
Permanent (पमानैन्ट) –  स्थायी
Temporary (टैम्पररी) –  अस्थायी
Rapport (रैपो) –  प्रतिष्ठा
Psychology (साइकॉलजी) – मानव मन का विज्ञान
Biology (बायॉलजी) – जीव विज्ञान
Social (सोशल) – सामाजिक
Wallet (वॉलेट) – बटुआ (आदमी का)
Purse (पर्स) – बटुआ (औरत का)
Another (अनदर) – दूसरा
Bad (बैड) – बुरा
Bed (ब्यड) – बिस्तर
Annual (ऐनुअल) –  सालाना
Escape (इस्केप) – बच निकलना
Fidelity (फिडैलिटी) –  वफादारी
Use (यूज़) –  प्रयोग करना
Direction (डिरैक्शन) – दिशा
Broom (ब्रूम) –  झाडू
Police (पुलीस) –  पुलिस
Whistle (विसल) – सीटी बजाना
Wholesome (होलसम) –  पौष्टिक
Own (ओन) – अपना
Financial (फाइनैन्शियल) –  वित्तीय  
Tourism (टूरिज़म) – पर्यटन                        
Wash (वॉश ) – धोना
Feast (फीस्ट) – उत्सव, दावत
Vein (वेन) – शरीर की नस
Onion (अनियन) – प्याज़
Potato (पटैटो) – आलू
Tomato (टमैटो) – टमाटर
Rainbow (रेनबो) – इन्द्रधनुष
✓Relative (रैलैटिव) – सगे संबंधी
✓Ear (इअर) – कान
✓Year (यीयर) – साल, वर्ष
✓Air (एयर) – हवा
Ocean (ओशिन) – महासागर
✓Sure (श्योर) – पक्का
Continuous (कनटिनुअस) –  लगातार
✓Everybody (ऐवरीबडी) –  हर कोई
✓Begin (बिगिन) – शुरू  करना
✓Hide (हाइड) – छिपना, छिपाना
Later (लेटर) – बाद में
✓Letter (लैटर) – पत्र
✓Latter (लैटर) – बाद वाला
Want (वॉन्ट) – चाहना / इच्छा
Adjacent (ऐजसैन्ट) – बगल में
Alternative (ऑल्टरनेटिव) – विकल्प
Associate (असोशिएट) – सहयोगी, साझेदार
Career (करियर) – पेशा, भविष्य
✓Palm (पाम) – हथेली
Calf (काफ) – गाय का बच्चा
✓Woman (वुमन) – एक औरत
✓Women (विमिन) – एक से ज़्यादा औरतें
✓Man (मैन) – एक आदमी
✓Men (म्यन) – एक से ज़्यादा आदमी
Equal (ईक्वल) – बराबर, एक जैसा
✓Skull (स्कल) – खोपड़ी
Violence (वायलैन्स) – हिंसा
✓War (वॉर) – युद्ध
Colleague (कॉलीग) – साथी
✓Tiny (टायनी) – बहुत छोटा
✓Chew (च्यू) – चबाना
Tap (टैप) – नल
✓Shade (शेड) – छाया
Spread (स्प्रैड) – फैलाना
Honesty (ऑनैस्टी) – ईमानदारी
Hesitate (हैज़ीटेट) –  हिचकिचाना
✓Die (डाय) – मरना
Dye (डाइ) – सिर पर लगाने वाला रंग
Namesake (नेमसेक) – एक जैसा नाम वाला
Handshake (हैन्डशेक) – हाथ मिलाना
Appetite (ऐपैटाइट) – भूख, अभिलाषा, इच्छा
Realize (रिअलाइज़) –  महसूस करना
Scissors (सीज़र्स) –  कैंची
✓Huge (ह्यूज) – बहुत बड़ा
Binoculars (बिनॉक्यूलर्स) – दूरबीन
Premises (प्रैमैसिज़) – परिसर, दायरा
✓Heart (हार्ट) – दिल
Hurt (हर्ट) – दुख पहुँचाना, चोट पहुँचाना
✓Sweat (स्वैट) – पसीना आना
[Sweet (स्वीट) – मीठा
✓Sweets (स्वीट्स) – मिठाई
✓Always (ऑलवेज़) – हमेशा
Puppet (पपैट) – कठपुतली
✓Shiver (शिवर) – काँपना
✓Almost (ऑल्मोस्ट) – लगभग
✓Familiar (फैमीलिअर) – परिचित / जानकार
Occupy (ऑक्यूपाय) – अधिकार में ले लेना
Endeavor (इन्डिएवर) – प्रयास / प्रयत्न करना
Ointment (ऑइन्टमैन्ट) – मरहम
Auspicious (ऑस्पिशस) – शुभ
Inauspicious (इनॉस्पिशस) – अशुभ
Enigma (इनिग्मा) – पहेली
✓Footfall (फुटफॉल) – कदमों की आवाज़
Bulge (बल्ज) – उभरा हुआ
Fatal (फेटल) – घातक
Consent (कन्सैन्ट) – सहमति
Stampede (स्टैम्पीड) – भगदड़
Indebted (इन्डैटिड) – कर्जदार / ऋणी
Saline (सैलाइन) – खारा
Recipe (रैसिपी) – खाने का नुस्खा
Betray (बिट्रे) – विश्वासघात करना या धोखा देना
Turmeric (टर्मरिक) – हल्दी
Prosperity (प्रौस्पैरिटी) – समृद्धि
Adversity (ऐडवर्सिटी) – विपत्ती                                
Disparity (डिस्पैरटी) – पक्षपात                                 
Obstinate (ऑब्सिनेट) – अड़ियल / ज़िद्दी                   
✓Keen (कीन) – उत्सुक              
Coriander (कॉरिऐन्डर) – धनिया                               
Arrogant (ऐरगेन्ट) – घमंडी     
Dazzling (डैज़लिंग) – चकाचौंध करने वाला
Dormitory (डॉर्मीटरि) – निवास स्थान, शयनकक्ष          
Garnish (गारनिश ) – सजाना  
Virulent (विरूलैन्ट) – विष से भरा
Stumble (स्टमबल) – ठोकर खाना
Stammer (स्टैमर) – हकलाना
Abduct (ऐबडक्ट) – अपहरण करना                           
Bizarre (बिज़ार) – अनोखा, विचित्र                             
Avid (अविड) – उत्सुक / इच्छुक
Deplete (डिप्लीट) – खाली/कम कर देना
✓Forbid (फॉरबिड) – मना करना / रोकना
✓Prohibit (प्रोहिबिट) – मना करना / रोकना
Anguish (एंग्विश ) – पीड़ा / वेदना
Constitution (काँस्टिट्यूशन) – संविधान
Deduce (डिड्यूस) – निष्कर्ष निकालना
Vague (वेग) – धुँधला
Flaw (फ्लॉ) – कमी                  
Fictitious (फिक्टिशस) – काल्पनिक
✓Ginger (जिंजर) – अदरक
✓Garlic (गार्लिक) – लहसुन
Agony (ऐगनी) – बहुत दुख या दर्द
Theology (थियॉलजी) – धर्म शास्त्र
✓Provoke (प्रोवोक) – उकसाना / भड़काना
✓Civilized (सिविलाइज़्ड) – सभ्य
Bliss (ब्लिस) – बहुत ज़्यादा खुशी  
Fascinate (फैसिनेट) – मोहित/खुश कर देना
Abrupt (ऐब्रप्ट) – अचानक / एकाएक
Splendid (स्प्लैन्डिड) – शानदार
✓Riot (रायट) – दंगे    
✓Flood (फ़्ल्ड) – बाढ़
Epigram (ऐपिग्रैम) – चुटकुला
Authentic (ऑथैन्टिक) – असली, प्रामाणिक  
Apparent (ऐपरैन्ट) – जाहिर सी बात, स्पष्ट
Barren (बैरन) – बंजर
Infertile (इन्फर्टाइल) – बंजर
Captive (कैप्टिव) – बंदी / कैदी
Hostage (हॉस्टैज) – बंधक, बंदी      
✓Stubborn (स्टबर्न) – ज़िद्दी / अड़ियल
✓Tired (टायर्ड) – थका हुआ
✓Scared (स्केयर्ड) – डरा हुआ
Petrified (पैट्रिफाइड) – डरा हुआ
Terrified (टैरिफाइड) – डरा हुआ     
Cordial (कॉर्डियल) – हार्दिक, स्नेहपूर्ण
Unique (यूनीक़) – अनोखा, जबरदस्त
Massacre (मैसैकर) – हत्याकाण्ड, खूनखराबा
Outstanding (आउटस्टैन्डिंग) – जबरदस्त
Pinnacle (पिनकल) – शिखर / चोटी
Arrogant (ऐरगैन्ट) – घमंडी / अभिमानी      
Conceited (कन्सीटिड) – घमंडी / अभिमानी
Haughty (हॉटी) – घमंडी / अभिमानी           
Jovial (जोवियल) – हंसमुख    
Antique (ऐन्टीक) – पुराना / अनोखा
Diversity (डायवर्सिटी) – विविधता / विभिन्नता
Phobia (फोबिया) – भय / डर
Scrutinize (स्क्रूटिनाइज़) – जाँचना / परखना
Refrain (रिफ्रेन) – परहेज़ करना
Ravishing (रैविशिंग ) – सुहावना / दिलकश
✓Oath (ओथ) – शपथ लेना
Convivial (कन्वीवियल) – मिलनसार / खुशनुमा
✓Dilemma (डिलैमा) – दुविधा / असमंजस की स्थिति
Glitter (ग्लिटर) – चमकने वाली चीज़
Obsolete (ऑब्सोलीट) – जो अब प्रयोग में न हो
Delusion (डिल्यूशन) – भ्रम
Delude (डिल्यूड) – भ्रम में डालना                               
Discord (डिस्कॉर्ड) – झगड़ा / मनमुटाव       
Omnipotent (ओमनीपोटेन्ट) – सर्वशक्तिमान           
✓Curious (क्यूरियस) – उत्सुक, जिज्ञासू

Wednesday, 21 August 2024

Quizes 10

Skip to content
English Speaking Course Practice Day 10
Translate Into English

1. मुझसे पंगे मत लो।
Don't mess with me

2. दूसरों से मत जलो।
Don't be jealous of other

3. बैडशीट को धूप में सुखा दो।
Put the bedsheet in the sun to dry

4. पपीता छील दो।
Peel off the papaya

5. बिस्तर लगा दो।
Make the bed

6. ढक्कन खोल दो।
Open the lid

7. मेहमान आने ही वाले हैं, चादर बिछा दो।
The guest are about to arrive,  spread/lay the bedsheet

8. राहुल पर सहारा मत लो।
Don't lean on Rahul

9. मेरी गोद में अपना सिर मत रखो।
Don't put your head on my lap

10. धीमे बोलो, वो सुन लेगा।
Speakly silently he will listen

11. तेज़ बोलो, मुझे कुछ सुनाई नहीं दे रहा।
Speak laud, I can't t hear anything 

12. सब लोग आ गये हैं, खाना लगा दो।
Everyone has come ,serve the food

13. वो दबे पाँव रात में घर में घुसा।
He tiptoed  in the house at night 

14. स्कूल के लिए लेट हो रहा है, जल्दी अपने बाल बना लो।
It is getting late for the school Comb your hair quickly 

15. अपने भाई को गुस्सा मत दिलाओ।
Don't make your brother angry

16. इस काम के लिए उसे समय लेने दो।
Let him take time for this work

17. आज सुबह से तुम बक-बक कर रहे हो।
You have been chattering  since this morning

18. चुप हो जाओ! बकवास मत करो।
Shut up! don't talk nonsense 

19. मूझे भूख लग रही है, रोटियाँ बेल लो।
I am feeling hungry,(Appetite) roll the chapat
20. बेटा, जूते पहन लो।
My son, put on the shoes





Wednesday, 14 August 2024

quize 1

Skip to content
English Speaking Course Day 1 Notes
इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का आज पहला दिन है। इसी तरह से आप अगले 90 Days तक इंग्लिश बोलने के लिए जो भी कुछ ज़रूरी है, चाहे Grammar हो, चाहे vocabulary, चाहे English Speaking की Practice, या फिर Conversations, या Story Listening; मैं आपको सब कुछ सिखाऊँगा। आईए शुरूआत करें –

आज Day 1 पे मैं आपसे कहूँगा कि आज के बाद आप कुछ English के छोटे-2 sentences बोलने की शुरूआत करेंगे। जैसे –

जब आप सुबह उठेंगे तो उठते ही आपको अपने मुँह से सबसे पहला sentence बोलना है –
I’ve got up now. (I’ve – आयव)
अब मैं उठ चुका हूँ।
(Ab main uth chuka hoon.)

ऐसा सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि हर रोज़ करना है, तभी तो इंग्लिश आपकी ज़ुबान पे फिट होगी।

बैड (बिस्तर) से उतरते वक्त आपको बोलना है-
I’m getting off the bed. (I’m- आयम)
मैं बिस्तर से उतर रहा हूँ।
(Main bistar se utar raha hoon.)

बैड से उतरने के बाद अपनी स्लिपर्स (चप्पलें) ढूंढते वक्त आपको बोलना है-
Where are my slippers? {slippers (स्लिपर्स) – चप्पलें}
मेरी चप्पलें कहाँ हैं?
(Meri chappalen kahaan hain?)

इसके बाद आप अपनी चप्पलें पहनते हैं तो आपको बोलना है-
I put on the slippers now.
मैंने अब चप्पलें पहनता हूँ।
(Maine ab chappalen pahan leen.)

अब आप घड़ी में टाइम देखते हैं तो आपको बोलना है-
What’s the time right now?
इस समय क्या टाइम हो रहा है?
(Is samay kya time ho raha hai?)

मान लीजिए 6 बजकर 42 मिनट हो रहे हैं तो आपको बोलना है-
It’s 6:42. (इट्स 6:42.)
टाइम की शुरुआत हमेशा It’s के साथ करनी है। (It’s = It is)

आपको दिन भर अपनी दिनचर्या को बोल बोल कर करते रहना है। रोज़ाना दिन भर ऐसा करते रहने से आपकी इंग्लिश में इतना निखार आयेगा कि आप खुद भी चौंक जायेंगे। पर हाँ, जब आप इन सेंटेंस को बोलेंगे तो कोई व्यक्ति हो सकता है आपको टोक दे कि –
क्यों बड़बड़ा रहे हो?
Why are you mumbling?
(Mumbling का मतलब होता है बड़बड़ाना)

तो आपको बस ये sentence रट लेना है और उसे बोलना है –
Actually, I’m learning English nowadays, so Sir has told me to mumble like this.
दरअसल, आजकल मैं अंग्रेज़ी सीख रहा हूँ, इसलिए सर ने मुझे इस तरह बड़बड़ाने को कहा है –
(Darasal, aajkal main angrezi seekh raha hoon, isliye sir ne mujhe is tarah badbadaane ko kaha hai.)

अगर वो न समझ पाये इंग्लिश, तब आप हिन्दी में समझा दीजिए। पर कभी रूकना नहीं है, जो बिना किसी की परवाह किये आगे बढ़ते हैं, वही सफल होते हैं। 

मान लीजिए आप उठने के बाद दौड़ने / जॉगिंग करने या टहलने जाते हैं तो आपको कहना है –
I go for running now. / I go for jogging now. / I go for a walk now. /
मैं अब दौड़ने जाता हूँ। / मैं अब जॉगिंग के लिए जाता हूँ। / मैं अब टहलने जाता हूँ। /
(Main ab daudane jaata hoon. / Main ab jogging ke liye jaata hoon. / Main ab tahalane jata hoon. )

इस बात को आप advance English में कुछ ऐसे भी बोल सकते हैं –
Let me go for running now. / Let me go for jogging now. / Let me go for a walk now.

या फिर आप ज़िम जाते हैं, किसी destination पर जाते हैं तो to का यूज़ कर लेंगे। जैसे –
I go to gym now. / I go to the park now. / I go to Sumit’s home now.
मैं अब जिम जाता हूँ । / मैं अब पार्क जाता हूँ। / मैं अब सुमित के घर जाता हूँ।
(Main ab gym jata hoon . / Main ab park jata hoon. / Main ab Sumit ke ghar jata hoon.)

जब भी कभी आप ब्रश करने जायें तो आपको कहना है –
I brush my teeth now.
मैं अब अपने दाँत ब्रश कर लेता हूँ।
(Main ab apne daant brush kar leta hoon.)

जैसे ही आपने अपने ब्रश को उठाया तो आपको कहना है-
Here is the brush.
ये रहा ब्रश।
(Ye raha brush.)

फिर आपने पेस्ट उठाया तो आपको कहना है-
Here is the paste.
ये रहा पेस्ट।
(Ye raha paste.)

जब आप पेस्ट को ब्रश के ऊपर डालेंगे तो आपको कहना है-
I put the paste on the brush and start.
मैं पेस्ट को ब्रश पर डालता हूँ और शुरू करता हूँ।
(Maine paste ko brush par dalta hoon aur shuru karta hoon.)

जब आप ब्रश कर लेंगे तो उसके बाद आप अपना मुहँ धोते हो तो आपको कहना है-
I rinse my mouth now.
मैं अब अपना मुँह धोता हूँ।
(Main ab apna munh dhota hoon.)

अब आपको ब्रश करने में कितना समय लगा?
मान लीजिए आपको 3 मिनट लगा तो आपको कहना है-
I took 3 minutes to brush my teeth.
मुझे अपने दाँत ब्रश करने में 3 मिनट लगे।
(Mujhe apne daant brush karne mein 3 minute lage.)

जब भी आप अपने चेहरे को फेसवॉश/साफ पानी से धोना शुरू करने वाले हों तो आपको कहना है-
I wash my face now with clean water/facewash .
मैं अब अपना चेहरा साफ पानी/फेसवॉश से धोता हूँ ।
(Main ab apna chehara saaf paani/facewash se dhota hoon .)

आप अपने चेहरे पर स्क्रब लगाते वक्त बोलिए-
I apply scrub on my face today.
मैं आज अपने चेहरे पर स्क्रब लगाता हूँ।
(Main aaj apne chehare par scrub lagata hoon.)

अब आप नहाने जाते हैं तो आपको कहना है-
I take a bath now.
मैं अब नहाता हूँ।
(Main ab nahaata hoon.)

और जब आप बाथरूम के अंदर जा रहे हैं तो आपको कहना है-
I am going to the bathroom.
मैं बाथरूम में जा रहा हूँ।
(Main ab bathroom me jaa raha hoon.)

बाथरूम के अंदर जाने के बाद आप दरवाजे में कुंडी लगाते हो तो आपको कहना है-
I bolt the door now.
मैं अब दरवाज़े को कुन्डी लगाता हूँ।
(Main daravaaze ko kundi lagata hoon.)
नोट – अगर आप दरवाजे को बंद करते हो तो आप Close कह सकते हैं और अगर आप दरवाजे पर कुंडी लगाते हैं तो आप bolt कह सकते हैं।

अब आप नहाना शुरु कर चुके हैं तो आपको कहना है-
I have started bathing.  (bathing – बेदिंग)
मैंने नहाना शुरू कर दिया है।
(Maine nahaana shuru kar diya hai.)
(bathe एक क्रिया है जिसका मतलब है नहाना।)

जब आप अपने शरीर पर साबुन लगा रहे हैं तो आपको कहना है –
I am applying soap on my body now. {soap(सोप)– साबुन}
मैं अब अपने शरीर पर साबुन लगा रहा हूँ ।
(Main ab apne shareer par sabun laga raha hoon.)

अगर आज आप अपने बालों में शैम्पू लगा रहे हैं तो आपको कहना है-
I am applying shampoo on my hair today.
मैं आज अपने बालों में शैम्पू लगा रहा हूँ ।
(Main aaj apne baalon mein shampoo laga raha hoon.)

अब आप अपने बालों को धोते हो तो आपको कहना है –
I rinse off my body and hair now.
मैं अब अपने शरीर और बालों को धोता हूँ ।
(Main ab apne shareer aur baalon ko dhota hoon.)

हो सकता है आज आपने अपने बाल नहीं धोये शैम्पू से, सिर्फ body पे साबुन लगाया तो आपको कहना है-
I rinse off my body now.
मैं अब अपने शरीर को धोता हूँ।
(Main ab apne shareer ko dhota hoon.)

जब आप नहा गये और अपने हाथ में तौलिया लेते हैं। तो आपको कहना है-
I have a towel in my right hand and its color is blue.
मेरे दाहिने हाथ में एक तौलिया है और उसका रंग नीला है।
(Mere right hand me ek tauliya hai aur uska rang neela hai.)

अब आप अपनी बॉडी को पोछेंगे तो आपको कहना है-
I dry my body with this towel now.
मैं अब इस तौलिये से अपने शरीर को सुखाता हूँ ।
(Main ab is tauliye se apne shareer ko sukhata hoon.)

जब भी आप नल को बंद करें तो आपको कहना है-
I turn off the tap.
मैं नल बंद कर देता हूँ ।
(Main nal band kar deta hoon.)

जब भी आप नल खोलें तो आपको कहना है-
I turn on the tap.
मैं नल चालू करता हूँ।
(Main nal chaloo karta hoon.)

जब भी आप सुबह उठें तो आपको सबको गुड मॉर्निंग कहना है। इसी तरह, दोपहर, शाम को या रात में विदा लेते वक्त –
Good  morning. / Good afternoon. / Good evening. / Good night.
गुड मॉर्निंग । / गुड आफ्टनून । / गुड इवनिंग । / गुड नाइट ।
(Good  morning. / Good afternoon. / Good evening. / Good night.)

अगर आप किसी व्यक्ति से दिन के 12 बज़े से शाम के 4 बज़े तक मिलते हैं तो आपको कहना है – Good afternoon. (गुड आफ्टरनून।)
अगर आप किसी व्यक्ति से 4 बज़े के बाद जब भी मिलते हैं और सोने जाने तक तो आपको कहना है – Good evening. (गुड इवनिंग।)
जब आप किसी व्यक्ति को आखिरकार शाम या रात को अलविदा कह रहे हैं तो आपको कहना है – Good night. (गुड नाइट।)
अगर सुबह या दोपहर में अलविदा कह रहे हैं तो आपको कहना है – Good bye. (गुड बाय।)
जब भी आप अपने फोन को उठायें व्हाट्सएप / फेसबुक / इंस्टाग्राम देखने के लिए तो आपको ये बोलना है-
I check my WhatsApp / Facebook / Instagram.
मैं अपना व्हाट्सएप / फेसबुक / इंस्टाग्राम चैक करता हूँ।
(Main apna whatsapp / facebbok / instagram check karta hoon.)

जब भी हम किसी से मिलते हैं या फोन पर बात करते हैं तो आपको कहना है-
How are you? or How are you doing? or What’s up?
क्या हाल है? या आपके क्या हाल-चाल हैं? या क्या चल रहा है?
(Kya haal hai? / Aapke kya haal-chal hai? / Kya chal raha hai?)

मान लीजिए वो आप से पूछे कि आप कैसे हैं तो आप reply करें-
I am fine. What about you?
मैं ठीक हूँ। आप बताइए?
(Main theek hoon. Aap bataiye?)

मान लीजिए आपको कोई कुछ बता रहा है और आप कहना चाहते हैं – “हाँ, ये बात तो सही है।” तो आपको कहना है –
True. या You are right.

मान लीजिए आपको कोई कुछ बता रहा है और आप कह रहे हैं अच्छा तो आपको कहना है-
Ok. / Alright. / I see.
अच्छा। / ठीक है। / समझा।
(Acha. / Theek hai. / Samjha.)

अबसे आपको अच्छा कहने के बजाय हमेशा Ok. / Alright. / I see. की ही आदत डालनी है।

मान लीजिए हमें कोई कुछ बता रहा है और हम चौंक कर कहते हैं “सच में?” तो उसके लिए आप अब से कहेंगे-
Really? / Is it?
सच में?
(Sach mein?)

एक महत्वपूर्ण बात –
किसी भी सेंटेंस की शुरुआत आप “Well” से कर सकते हैं। आपने अक्सर इस बात को देखा भी होगा।
मान लीजिए आपसे कोई पूछे अरे तूने B.Com में एड्मिशन लिया था उसका क्या हुआ? और आपको कुछ बताना है तो आप शुरुआत Well से कर सकते हैं- Well, एड्मिशन तो लिया था पर मुझसे पढ़ाई नहीं हो पाई।
सेंटेंस में Well का यूज़ करने से आपको सेंटेंस को सोचकर बोलने के लिए थोड़ा ज़्यादा समय मिल जाता है।

इसी तरह,
अगर किसी ने आपसे कहा कि उसे कुछ करना या कोई चीज़ पसन्द है। और आप कहना चाहते हैं कि मुझे भी। तो “भी” के sense के लिए आप even का use ज़रूर करिए।
जैसे मैंने आपसे बोला मुझे किताबें पढ़ना बहुत पसंद है। और आप कहना चाहते हैं – मुझे “भी” बहुत पसंद है। तो आप सेंटेंस को Even से शुरु कर सकते हैं। जैसे – Even मुझे भी बहुत पसंद है।
जहाँ पर भी आप सेंटेंस को भी के सेंस में बोल रहे हो वहाँ पर आपको Even का यूज़ करना है।

जैसे मान लीजिए पापा जी ने आपको बुलाया और आपको कहना है – हाँ। तो हाँ कहने के बजाय क्यों न हम ऐसे कहें – Yes. / Yeah. इससे हमारे आम बोलचाल में इंग्लिश का प्रयोग बढ़ेगा।

जैसे किसी ने आपसे कहा, आपने तो उसे कॉल ही नहीं किया पक्का आपके मन में कुछ बात है और आप कहना चाहते हैं – ऐसा कुछ नहीं है। (Aisa kuch nahi hai.)
तो इस बात को आप इंग्लिश में कहिए – Nothing as such.

आपको जब किसी को कहना है क्या हुआ? तो बजाय इसके आप इंग्लिश में कहिए –
What happened? / What’s wrong? / Any problem?

अगर कोई व्यक्ति आपको परेशान दिखता है, तो आप उसे पूछना चाहते हो – तुम ठीक हो? तो आप इंग्लिश में पूछिए – Are you ok?

जब भी आपको दरअसल बोलना हो आप हमेशा Actually का यूज़ करिए।
जैसे – “दरअसल मैं वहाँ गया था तब जाकर मुझे उस बात का पता लगा।“
तो आप दरअसल के लिए इंग्लिश का प्रयोग करिए –
Actually, मैं वहाँ गया था तब जाकर मुझे उस बात का पता लगा।“

बिल्कुल इसी तरह –

जब भी आपको वैसे तो बोलना हो आप हमेशा Although का यूज़ करेंगे।
जब भी आपको खैर छोड़ो बोलना हो आप हमेशा Anyway का यूज़ करिए।

मान लीजिए आपको किसी ने फ़ोन किया और आपको समझ नहीं आया की उसने क्या बोला तो “क्या बोला आपने” कहने के बजाए आप हमेशा Excuse me या Pardon या Sorry का यूज़ करिए।

जब भी आपको किसी को बधाई देनी हो तो आप हमेशा Congratulations! का यूज़ करें।
Congratulations!/Congrats.
बधाई हो!
(Badhaee ho!)

अगर किसी ने बहुत अच्छा काम कर दिया तो कह सकते हैं-
Keep it up! / Well done!
बहुत अच्छा!
(Bahut achchha!)

जब भी आप ब्रेकफास्ट/ रात का खाना / दोपहर का खाना / जूस / फल / पानी पीने या लेने की शुरुआत करने वाले हो तो आपको कहना चाहिए –
I take breakfast/ dinner/ lunch/ juice/ fruits/ water.

जब भी आप ब्रेकफास्ट /रात का खाना/दोपहर का खाना/प्याज/सब्जी/चावल/दाल/चपाती खा रहे हैं तो आप हमेशा ऐसे बोलिए-
I am having breakfast/ dinner/ lunch/ onion/ vegetable/ rice/ pulse/ chapatis.

Having की जगह पर आप taking भी कह सकते हैं। या फिर खाने के लिए eating और पीने के लिए drinking. लेकिन having कहना ज़्यादा बेहतर है।

जब भी आपको कहना हो – तो मैं क्या करुँ? / तो फिर? आप हमेशा ऐसे बोलिए- Then what?
जैसे – किसी ने आपसे कहा – मेरे पास 5 लाख रुपये हैं। और आपने कहना चाहते हैं – तो मैं क्या करुँ? या  तो फिर?
तब आप कहिए – Then what?

कोई चीज़ है जो आपको समझ में नहीं आ रही और आप कहना चाहते हैं – यह कैसे करना है? तो आप हमेशा ऐसे बोलिए – How to do it?

अगर आपको साबुन नहीं मिल रहा है तो आप ऐसे बोलिए –
Where is the soap?
इसी तरह से , साबुन की जगह कोई भी चीज़ हो सकती है।

अगर आपको अपनी कोई चीज़ नहीं मिल रही है तो आप my का यूज़ कर सकते हैं-
जैसे – मेरा मोबाइल कहाँ है? आप बोलिए – Where is my mobile?

जब भी आप शीशे में खुद को देख रहे हों तो आपको हमेशा इस तरह से बोलना है –
I am looking myself at the mirror.
मैं शीशे में खुद को देख रहा हूँ।
(Main sheeshe me khud ko dekh raha hoon.)

जब भी आप अपने बालों में कंघी कर रहे हों तो आपको इस तरह से बोलना है –
I am combing my hair.
मैं अपने बालों में कंघी कर रहा हूँ।
(Main apne baalon mein kanghi kar raha hoon.)
{comb(कोम) – कंघी या कंघी करना}

मान लीजिए कोई झगड़ा हो रहा है और आप कह रहे हैं – छोड़ो इस बात को। तो आपको इस तरह से बोलना है – Leave it. / let it be.

अगर आप किसी को कॉल या मैसेज कर रहे हैं तो आप इस तरह से बोल सकते हैं।
मैं आपको 10:40 पर कॉल/मैसेज करूँगा।
I’ll call/text you at 10.40.

मैं आपको सोमवार को कॉल/मैसेज करूँगा।
I’ll call /text you on Monday.
नोट – हमेशा टाइम के साथ at का यूज़ होता है। और Day के साथ on का यूज़ होता है।)

मैं आपको आज/कल/परसों/अगले सप्ताह/अगले महीने कॉल करूँगा।
I’ll call you today/tomorrow/day after tomorrow/next week/next month.

कई बार हम अपने दोस्तों को बोलते हैं – पागल है क्या? तो आपको इंग्लिश में इस तरह से बोलना चाहिए – Are you mad or what?
Skip to content
English Speaking Course Day 1 Notes
इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का आज पहला दिन है। इसी तरह से आप अगले 90 Days तक इंग्लिश बोलने के लिए जो भी कुछ ज़रूरी है, चाहे Grammar हो, चाहे vocabulary, चाहे English Speaking की Practice, या फिर Conversations, या Story Listening; मैं आपको सब कुछ सिखाऊँगा। आईए शुरूआत करें –

आज Day 1 पे मैं आपसे कहूँगा कि आज के बाद आप कुछ English के छोटे-2 sentences बोलने की शुरूआत करेंगे। जैसे –

जब आप सुबह उठेंगे तो उठते ही आपको अपने मुँह से सबसे पहला sentence बोलना है –
I’ve got up now. (I’ve – आयव)
अब मैं उठ चुका हूँ।
(Ab main uth chuka hoon.)

ऐसा सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि हर रोज़ करना है, तभी तो इंग्लिश आपकी ज़ुबान पे फिट होगी।

बैड (बिस्तर) से उतरते वक्त आपको बोलना है-
I’m getting off the bed. (I’m- आयम)
मैं बिस्तर से उतर रहा हूँ।
(Main bistar se utar raha hoon.)

बैड से उतरने के बाद अपनी स्लिपर्स (चप्पलें) ढूंढते वक्त आपको बोलना है-
Where are my slippers? {slippers (स्लिपर्स) – चप्पलें}
मेरी चप्पलें कहाँ हैं?
(Meri chappalen kahaan hain?)

इसके बाद आप अपनी चप्पलें पहनते हैं तो आपको बोलना है-
I put on the slippers now.
मैंने अब चप्पलें पहनता हूँ।
(Maine ab chappalen pahan leen.)

अब आप घड़ी में टाइम देखते हैं तो आपको बोलना है-
What’s the time right now?
इस समय क्या टाइम हो रहा है?
(Is samay kya time ho raha hai?)

मान लीजिए 6 बजकर 42 मिनट हो रहे हैं तो आपको बोलना है-
It’s 6:42. (इट्स 6:42.)
टाइम की शुरुआत हमेशा It’s के साथ करनी है। (It’s = It is)

आपको दिन भर अपनी दिनचर्या को बोल बोल कर करते रहना है। रोज़ाना दिन भर ऐसा करते रहने से आपकी इंग्लिश में इतना निखार आयेगा कि आप खुद भी चौंक जायेंगे। पर हाँ, जब आप इन सेंटेंस को बोलेंगे तो कोई व्यक्ति हो सकता है आपको टोक दे कि –
क्यों बड़बड़ा रहे हो?
Why are you mumbling?
(Mumbling का मतलब होता है बड़बड़ाना)

तो आपको बस ये sentence रट लेना है और उसे बोलना है –
Actually, I’m learning English nowadays, so Sir has told me to mumble like this.
दरअसल, आजकल मैं अंग्रेज़ी सीख रहा हूँ, इसलिए सर ने मुझे इस तरह बड़बड़ाने को कहा है –
(Darasal, aajkal main angrezi seekh raha hoon, isliye sir ne mujhe is tarah badbadaane ko kaha hai.)

अगर वो न समझ पाये इंग्लिश, तब आप हिन्दी में समझा दीजिए। पर कभी रूकना नहीं है, जो बिना किसी की परवाह किये आगे बढ़ते हैं, वही सफल होते हैं। 

मान लीजिए आप उठने के बाद दौड़ने / जॉगिंग करने या टहलने जाते हैं तो आपको कहना है –
I go for running now. / I go for jogging now. / I go for a walk now. /
मैं अब दौड़ने जाता हूँ। / मैं अब जॉगिंग के लिए जाता हूँ। / मैं अब टहलने जाता हूँ। /
(Main ab daudane jaata hoon. / Main ab jogging ke liye jaata hoon. / Main ab tahalane jata hoon. )

इस बात को आप advance English में कुछ ऐसे भी बोल सकते हैं –
Let me go for running now. / Let me go for jogging now. / Let me go for a walk now.

या फिर आप ज़िम जाते हैं, किसी destination पर जाते हैं तो to का यूज़ कर लेंगे। जैसे –
I go to gym now. / I go to the park now. / I go to Sumit’s home now.
मैं अब जिम जाता हूँ । / मैं अब पार्क जाता हूँ। / मैं अब सुमित के घर जाता हूँ।
(Main ab gym jata hoon . / Main ab park jata hoon. / Main ab Sumit ke ghar jata hoon.)

जब भी कभी आप ब्रश करने जायें तो आपको कहना है –
I brush my teeth now.
मैं अब अपने दाँत ब्रश कर लेता हूँ।
(Main ab apne daant brush kar leta hoon.)

जैसे ही आपने अपने ब्रश को उठाया तो आपको कहना है-
Here is the brush.
ये रहा ब्रश।
(Ye raha brush.)

फिर आपने पेस्ट उठाया तो आपको कहना है-
Here is the paste.
ये रहा पेस्ट।
(Ye raha paste.)

जब आप पेस्ट को ब्रश के ऊपर डालेंगे तो आपको कहना है-
I put the paste on the brush and start.
मैं पेस्ट को ब्रश पर डालता हूँ और शुरू करता हूँ।
(Maine paste ko brush par dalta hoon aur shuru karta hoon.)

जब आप ब्रश कर लेंगे तो उसके बाद आप अपना मुहँ धोते हो तो आपको कहना है-
I rinse my mouth now.
मैं अब अपना मुँह धोता हूँ।
(Main ab apna munh dhota hoon.)

अब आपको ब्रश करने में कितना समय लगा?
मान लीजिए आपको 3 मिनट लगा तो आपको कहना है-
I took 3 minutes to brush my teeth.
मुझे अपने दाँत ब्रश करने में 3 मिनट लगे।
(Mujhe apne daant brush karne mein 3 minute lage.)

जब भी आप अपने चेहरे को फेसवॉश/साफ पानी से धोना शुरू करने वाले हों तो आपको कहना है-
I wash my face now with clean water/facewash .
मैं अब अपना चेहरा साफ पानी/फेसवॉश से धोता हूँ ।
(Main ab apna chehara saaf paani/facewash se dhota hoon .)

आप अपने चेहरे पर स्क्रब लगाते वक्त बोलिए-
I apply scrub on my face today.
मैं आज अपने चेहरे पर स्क्रब लगाता हूँ।
(Main aaj apne chehare par scrub lagata hoon.)

अब आप नहाने जाते हैं तो आपको कहना है-
I take a bath now.
मैं अब नहाता हूँ।
(Main ab nahaata hoon.)

और जब आप बाथरूम के अंदर जा रहे हैं तो आपको कहना है-
I am going to the bathroom.
मैं बाथरूम में जा रहा हूँ।
(Main ab bathroom me jaa raha hoon.)

बाथरूम के अंदर जाने के बाद आप दरवाजे में कुंडी लगाते हो तो आपको कहना है-
I bolt the door now.
मैं अब दरवाज़े को कुन्डी लगाता हूँ।
(Main daravaaze ko kundi lagata hoon.)
नोट – अगर आप दरवाजे को बंद करते हो तो आप Close कह सकते हैं और अगर आप दरवाजे पर कुंडी लगाते हैं तो आप bolt कह सकते हैं।

अब आप नहाना शुरु कर चुके हैं तो आपको कहना है-
I have started bathing.  (bathing – बेदिंग)
मैंने नहाना शुरू कर दिया है।
(Maine nahaana shuru kar diya hai.)
(bathe एक क्रिया है जिसका मतलब है नहाना।)

जब आप अपने शरीर पर साबुन लगा रहे हैं तो आपको कहना है –
I am applying soap on my body now. {soap(सोप)– साबुन}
मैं अब अपने शरीर पर साबुन लगा रहा हूँ ।
(Main ab apne shareer par sabun laga raha hoon.)

अगर आज आप अपने बालों में शैम्पू लगा रहे हैं तो आपको कहना है-
I am applying shampoo on my hair today.
मैं आज अपने बालों में शैम्पू लगा रहा हूँ ।
(Main aaj apne baalon mein shampoo laga raha hoon.)

अब आप अपने बालों को धोते हो तो आपको कहना है –
I rinse off my body and hair now.
मैं अब अपने शरीर और बालों को धोता हूँ ।
(Main ab apne shareer aur baalon ko dhota hoon.)

हो सकता है आज आपने अपने बाल नहीं धोये शैम्पू से, सिर्फ body पे साबुन लगाया तो आपको कहना है-
I rinse off my body now.
मैं अब अपने शरीर को धोता हूँ।
(Main ab apne shareer ko dhota hoon.)

जब आप नहा गये और अपने हाथ में तौलिया लेते हैं। तो आपको कहना है-
I have a towel in my right hand and its color is blue.
मेरे दाहिने हाथ में एक तौलिया है और उसका रंग नीला है।
(Mere right hand me ek tauliya hai aur uska rang neela hai.)

अब आप अपनी बॉडी को पोछेंगे तो आपको कहना है-
I dry my body with this towel now.
मैं अब इस तौलिये से अपने शरीर को सुखाता हूँ ।
(Main ab is tauliye se apne shareer ko sukhata hoon.)

जब भी आप नल को बंद करें तो आपको कहना है-
I turn off the tap.
मैं नल बंद कर देता हूँ ।
(Main nal band kar deta hoon.)

जब भी आप नल खोलें तो आपको कहना है-
I turn on the tap.
मैं नल चालू करता हूँ।
(Main nal chaloo karta hoon.)

जब भी आप सुबह उठें तो आपको सबको गुड मॉर्निंग कहना है। इसी तरह, दोपहर, शाम को या रात में विदा लेते वक्त –
Good  morning. / Good afternoon. / Good evening. / Good night.
गुड मॉर्निंग । / गुड आफ्टनून । / गुड इवनिंग । / गुड नाइट ।
(Good  morning. / Good afternoon. / Good evening. / Good night.)

अगर आप किसी व्यक्ति से दिन के 12 बज़े से शाम के 4 बज़े तक मिलते हैं तो आपको कहना है – Good afternoon. (गुड आफ्टरनून।)
अगर आप किसी व्यक्ति से 4 बज़े के बाद जब भी मिलते हैं और सोने जाने तक तो आपको कहना है – Good evening. (गुड इवनिंग।)
जब आप किसी व्यक्ति को आखिरकार शाम या रात को अलविदा कह रहे हैं तो आपको कहना है – Good night. (गुड नाइट।)
अगर सुबह या दोपहर में अलविदा कह रहे हैं तो आपको कहना है – Good bye. (गुड बाय।)
जब भी आप अपने फोन को उठायें व्हाट्सएप / फेसबुक / इंस्टाग्राम देखने के लिए तो आपको ये बोलना है-
I check my WhatsApp / Facebook / Instagram.
मैं अपना व्हाट्सएप / फेसबुक / इंस्टाग्राम चैक करता हूँ।
(Main apna whatsapp / facebbok / instagram check karta hoon.)

जब भी हम किसी से मिलते हैं या फोन पर बात करते हैं तो आपको कहना है-
How are you? or How are you doing? or What’s up?
क्या हाल है? या आपके क्या हाल-चाल हैं? या क्या चल रहा है?
(Kya haal hai? / Aapke kya haal-chal hai? / Kya chal raha hai?)

मान लीजिए वो आप से पूछे कि आप कैसे हैं तो आप reply करें-
I am fine. What about you?
मैं ठीक हूँ। आप बताइए?
(Main theek hoon. Aap bataiye?)

मान लीजिए आपको कोई कुछ बता रहा है और आप कहना चाहते हैं – “हाँ, ये बात तो सही है।” तो आपको कहना है –
True. या You are right.

मान लीजिए आपको कोई कुछ बता रहा है और आप कह रहे हैं अच्छा तो आपको कहना है-
Ok. / Alright. / I see.
अच्छा। / ठीक है। / समझा।
(Acha. / Theek hai. / Samjha.)

अबसे आपको अच्छा कहने के बजाय हमेशा Ok. / Alright. / I see. की ही आदत डालनी है।

मान लीजिए हमें कोई कुछ बता रहा है और हम चौंक कर कहते हैं “सच में?” तो उसके लिए आप अब से कहेंगे-
Really? / Is it?
सच में?
(Sach mein?)

एक महत्वपूर्ण बात –
किसी भी सेंटेंस की शुरुआत आप “Well” से कर सकते हैं। आपने अक्सर इस बात को देखा भी होगा।
मान लीजिए आपसे कोई पूछे अरे तूने B.Com में एड्मिशन लिया था उसका क्या हुआ? और आपको कुछ बताना है तो आप शुरुआत Well से कर सकते हैं- Well, एड्मिशन तो लिया था पर मुझसे पढ़ाई नहीं हो पाई।
सेंटेंस में Well का यूज़ करने से आपको सेंटेंस को सोचकर बोलने के लिए थोड़ा ज़्यादा समय मिल जाता है।

इसी तरह,
अगर किसी ने आपसे कहा कि उसे कुछ करना या कोई चीज़ पसन्द है। और आप कहना चाहते हैं कि मुझे भी। तो “भी” के sense के लिए आप even का use ज़रूर करिए।
जैसे मैंने आपसे बोला मुझे किताबें पढ़ना बहुत पसंद है। और आप कहना चाहते हैं – मुझे “भी” बहुत पसंद है। तो आप सेंटेंस को Even से शुरु कर सकते हैं। जैसे – Even मुझे भी बहुत पसंद है।
जहाँ पर भी आप सेंटेंस को भी के सेंस में बोल रहे हो वहाँ पर आपको Even का यूज़ करना है।

जैसे मान लीजिए पापा जी ने आपको बुलाया और आपको कहना है – हाँ। तो हाँ कहने के बजाय क्यों न हम ऐसे कहें – Yes. / Yeah. इससे हमारे आम बोलचाल में इंग्लिश का प्रयोग बढ़ेगा।

जैसे किसी ने आपसे कहा, आपने तो उसे कॉल ही नहीं किया पक्का आपके मन में कुछ बात है और आप कहना चाहते हैं – ऐसा कुछ नहीं है। (Aisa kuch nahi hai.)
तो इस बात को आप इंग्लिश में कहिए – Nothing as such.

आपको जब किसी को कहना है क्या हुआ? तो बजाय इसके आप इंग्लिश में कहिए –
What happened? / What’s wrong? / Any problem?

अगर कोई व्यक्ति आपको परेशान दिखता है, तो आप उसे पूछना चाहते हो – तुम ठीक हो? तो आप इंग्लिश में पूछिए – Are you ok?

जब भी आपको दरअसल बोलना हो आप हमेशा Actually का यूज़ करिए।
जैसे – “दरअसल मैं वहाँ गया था तब जाकर मुझे उस बात का पता लगा।“
तो आप दरअसल के लिए इंग्लिश का प्रयोग करिए –
Actually, मैं वहाँ गया था तब जाकर मुझे उस बात का पता लगा।“

बिल्कुल इसी तरह –

जब भी आपको वैसे तो बोलना हो आप हमेशा Although का यूज़ करेंगे।
जब भी आपको खैर छोड़ो बोलना हो आप हमेशा Anyway का यूज़ करिए।

मान लीजिए आपको किसी ने फ़ोन किया और आपको समझ नहीं आया की उसने क्या बोला तो “क्या बोला आपने” कहने के बजाए आप हमेशा Excuse me या Pardon या Sorry का यूज़ करिए।

जब भी आपको किसी को बधाई देनी हो तो आप हमेशा Congratulations! का यूज़ करें।
Congratulations!/Congrats.
बधाई हो!
(Badhaee ho!)

अगर किसी ने बहुत अच्छा काम कर दिया तो कह सकते हैं-
Keep it up! / Well done!
बहुत अच्छा!
(Bahut achchha!)

जब भी आप ब्रेकफास्ट/ रात का खाना / दोपहर का खाना / जूस / फल / पानी पीने या लेने की शुरुआत करने वाले हो तो आपको कहना चाहिए –
I take breakfast/ dinner/ lunch/ juice/ fruits/ water.

जब भी आप ब्रेकफास्ट /रात का खाना/दोपहर का खाना/प्याज/सब्जी/चावल/दाल/चपाती खा रहे हैं तो आप हमेशा ऐसे बोलिए-
I am having breakfast/ dinner/ lunch/ onion/ vegetable/ rice/ pulse/ chapatis.

Having की जगह पर आप taking भी कह सकते हैं। या फिर खाने के लिए eating और पीने के लिए drinking. लेकिन having कहना ज़्यादा बेहतर है।

जब भी आपको कहना हो – तो मैं क्या करुँ? / तो फिर? आप हमेशा ऐसे बोलिए- Then what?
जैसे – किसी ने आपसे कहा – मेरे पास 5 लाख रुपये हैं। और आपने कहना चाहते हैं – तो मैं क्या करुँ? या  तो फिर?
तब आप कहिए – Then what?

कोई चीज़ है जो आपको समझ में नहीं आ रही और आप कहना चाहते हैं – यह कैसे करना है? तो आप हमेशा ऐसे बोलिए – How to do it?

अगर आपको साबुन नहीं मिल रहा है तो आप ऐसे बोलिए –
Where is the soap?
इसी तरह से , साबुन की जगह कोई भी चीज़ हो सकती है।

अगर आपको अपनी कोई चीज़ नहीं मिल रही है तो आप my का यूज़ कर सकते हैं-
जैसे – मेरा मोबाइल कहाँ है? आप बोलिए – Where is my mobile?

जब भी आप शीशे में खुद को देख रहे हों तो आपको हमेशा इस तरह से बोलना है –
I am looking myself at the mirror.
मैं शीशे में खुद को देख रहा हूँ।
(Main sheeshe me khud ko dekh raha hoon.)

जब भी आप अपने बालों में कंघी कर रहे हों तो आपको इस तरह से बोलना है –
I am combing my hair.
मैं अपने बालों में कंघी कर रहा हूँ।
(Main apne baalon mein kanghi kar raha hoon.)
{comb(कोम) – कंघी या कंघी करना}

मान लीजिए कोई झगड़ा हो रहा है और आप कह रहे हैं – छोड़ो इस बात को। तो आपको इस तरह से बोलना है – Leave it. / let it be.

अगर आप किसी को कॉल या मैसेज कर रहे हैं तो आप इस तरह से बोल सकते हैं।
मैं आपको 10:40 पर कॉल/मैसेज करूँगा।
I’ll call/text you at 10.40.

मैं आपको सोमवार को कॉल/मैसेज करूँगा।
I’ll call /text you on Monday.
नोट – हमेशा टाइम के साथ at का यूज़ होता है। और Day के साथ on का यूज़ होता है।)

मैं आपको आज/कल/परसों/अगले सप्ताह/अगले महीने कॉल करूँगा।
I’ll call you today/tomorrow/day after tomorrow/next week/next month.

कई बार हम अपने दोस्तों को बोलते हैं – पागल है क्या? तो आपको इंग्लिश में इस तरह से बोलना चाहिए – Are you mad or what?

qwize 2

Skip to content
English Speaking Course Day 2 (Notes)
आज आप A से Z तक के Letters के Phonic Sounds  सीखेंगे।

A के Phonic Sounds –
1. अ – Alone, Agree
2. आ – Start, After
3. ए – Name (नेम), Fame
4. ऐ – Angry, Animal, Apple
5. एअ – Dare, Rare
6. ऑ – Tall, Fall

नोट – जब भी किसी वाक्य में “a” आता है तो इसका Phonic Sound (अ) होता है।
I am a student.
आय ऐम ए स्टूडेंट। – Incorrect
आय ऐम अ स्टूडेंट। – Correct

B letter के Phonic Sounds –
B लैटर का एक ही Phonic Sound होता है – ‘ब’

Ball (बॉल) = गेंद
Bowl(बोल) = कटोरी / गेंद फेकना।

वो बॉलिंग कर रहा है।
He is bowling. – Correct
He is balling. – Incorrect

C letter के Phonic Sounds –
C लैटर के दो Phonic Sound होते है। पहला है ‘क’ और दूसरा है ‘स’।

जब भी C के बाद e, i या y आये तो उस Word में C का sound ‘स’ होता है। जैसे –

Center – C के बादe आया तो यह सेंटर है।
Price – C के बादe आया तो यह प्राइस है।
Century – C के बादe आया तो यह सेंचुरी है।
City – C के बादi आया तो यह सिटी है।
Circle – C के बादi आया तो यह सर्कल है।
Bicycle – C के बादy आया तो यह बाइसिकल है।
Cylinder – C के बादy आया तो यह सिलेंडर है।
जब भी C के बाद e, i या y के अलावा कोई और अक्षर आये तो उस Word में C का sound ‘क’ होता है। जैसे –

Cat – (कैट)
Control – (कन्ट्रोल)
College – (कॉलेज)
Camera – (कैमरा)
Actor – (ऐक्टर)
Back – (बैक)
D letter के Phonic Sounds –
D letter का एक Phonic Sound होता है – ‘ड’

Down – डाउन
Under – अंडर
Dog – डोग
Mad– मेड

नोट – जब भी किसी वाक्य में “a” आता है तो इसका Phonic Sound (अ) होता है।

इ –

English (इंग्लिश)
Eleven (इलैवन)

ई –
He (ही)
Be (बी)

ऐ –
Enter (ऐन्टर)
Enjoy (ऐन्जॉय)

अ –
Meter (मीटर)
Merchant (मर्चेंट)

F letter के Phonic Sounds – 
F letter का एक Phonic Sounds होता है – ‘फ’
Fan – फैन
Film – फ़िल्म
Fantastic – फैंटास्टिक

G letter के Phonic Sounds – 
G letter के दो Phonic Sounds होता है। पहला है ‘ग’ और दूसरा है ‘ज’

जब भी G के बाद e, i या y आये तो उस Word में G का sound ‘ज’ होता है।
Age (एज)
Change (चेंज)
Magic (मैजिक)
Gym (जिम)
Egypt (इजिप्ट)

जब भी G के बाद e, i या y के अलावा कोई और अक्षर आये तो उस Word में G का sound ‘ग’ होता है।
Goa – गोवा
Gale – गेल
Agriculture – ऐग्रीकल्चर

H letter के Phonic Sounds – 
H लैटर का Phonic Sound ‘ह’ होता है।
Hello(हैलो)
Hotel (होटल)

नोट – बहुत से ऐसे Word है जहाँ पर “H” Silent होता है।
Silent कहाँ पर होता है – O से पहले और C W R G के बाद।

Before O
Hour (आवर)  – घंटा
Honest (ऑनेस्ट) –ईमानदार
Honour (ऑनर) – सम्मान

After C W R G
Chemistry (कैमिस्ट्री)
Technology (टेक्नोलॉजी)
Why (वाय)
White (वाइट)
Whisper (विस्पर)
Which (विच)
Rhinoceros (राइनोसरस) – गैड़ा
Rhythm – (रिदम) – लय/ताल

Ghost (गोस्ट) – भूत
Ghastly (गैस्ली/गास्टली) – डरावना / भयंकर

Exception (अपवाद) – ‘Who’ वर्ड में यह रूल लागू नहीं होता है।

I letter के Phonic Sounds – 
I के चार Phonic Sound होते हैं।
आइ –
Like (लाइक)
Hide (हाइड)

आय –
Hire (हायर)
Expire (एक्सपायर)

इ –
Sit (सिट)
Still (स्टिल)

अ –
First (फर्स्ट)
Shirt (शर्ट)

J letter के Phonic Sounds – 
J letter का Phonic Sound ‘ज’ होता है।
July (जुलाय)
Junior (जूनियर)
Jealousy (जैलसी)

K letter के Phonic Sounds – 
K letter का Phonic Sound ‘क’ होता है।
Kite (काइट)
Make (मेक)
Bike (बाइक)

L letter के Phonic Sounds – 
L letter का Phonic Sound ‘ल’  होता है।
Level (लैवल)
Alternate (ऑल्टरनेट)
Male (मेल)
Play (प्ले)

M letter के Phonic Sounds – 
M letter का Phonic Sound ‘म’ होता है।
Money (मनी)
Make (मेक)

N letter के Phonic Sounds – 
N letter का Phonic Sound ‘न’ होता है।
Never (नैवर)
Entry (ऐन्ट्री)

O letter के Phonic Sounds – 
O letter का तीन Phonic Sounds होते हैं।
नोट – a,e,i,o,u Vowels (स्वर) होते हैं, इसलिए इनके Multiple Sounds होते है।
Only(ओन्ली)
More(मोर)

Son(सन)
Money(मनी)

Option(ऑपशन)
Opportunity (ऑपर्च्यूनिटी)

जब भी किसी Word में OO आए उसके दो sounds आप देखेंगे।
Wood (वुड)
Book (बुक)
Broom (ब्रूम)
Spoon (स्पून)

P letter के Phonic Sounds – 
P letter के दो Phonic Sounds हैं – पहला है ‘प’ और दूसरा ‘फ’

Pen (पैन)
Paint (पेन्ट)

फ (जब P के साथ लगकर H आता है।)
Phone (फोन)
Photo (फोटो)

Q letter के Phonic Sounds – 
Q letter का एक Phonic Sounds – ‘क्व’ होता है।
Queen (क्वीन)
Acquire (अक्वायर)

R letter के Phonic Sounds – 
R letter का Phonic Sound ‘र’ होता है।
Rest (रैस्ट)
Revenge (रिवैन्ज)

S letter के Phonic Sounds – 
S letter का अलग – अलग Phonic Sounds हैं –  स(s), श(Sh), श(Su), श(tio)

स (s)
See(सी)
Saline (सैलाइन)
Seven (सैवन)

श (Sh)
She (शी)
Shine (शाइन)
Ship (शिप)

श (Su)
Sugar (शुगर)
Sure (श्योर)
Ensure (ऐनश्योर)

श (tio)
Introduction (इंट्रोडक्शन)
Nation (नेशन)
Location (लोकेशन)

T letter के Phonic Sounds – 
T letter का Phonic Sound ‘ट’ होता है।
Tomato (टमैटो)
Tall (टॉल)

U letter के Phonic Sounds – 
U letter के चार Phonic Sounds  – उ, अ, यौ, यू

Full (फुल)
Push (पुश)

Sun (सन)
Urgent (अर्जेंट)

यौ
Cure (क्यौर)
Allure (अल्यौर)

यू
University (यूनिवर्सिटी)
Use (यूज़)

V letter के Phonic Sounds – 
V letter का Phonic Sound ‘व’ होता है।
जब ऊपर वाले दाँत नीचे वाले होठों से टच करते हैं तब जो sound निकलता है। (वीडियो देखिए।)
Verify (वैरिफाय)
Value (वैल्यू)

W letter के Phonic Sounds – 
W letter का Phonic Sound भी ‘व’ होता है।
जब हमारे होंठ एक गोलाकार आकृति बनाते हैं तब जो sound निकलता है। (वीडियो देखिए।)
Well (वैल)
What (वौट)

X letter के Phonic Sounds – 
X letter के दो  Phonic Sounds – पहला ‘क्स’ और दूसरा ‘ज़’

क्स
Box (बॉक्स)
Extra (ऐक्स्ट्रा)

Example (इग्ज़ैम्पल)
Xerox (ज़ीरॉक्स)

Y letter के Phonic Sounds – 
Y letter का एक  Phonic Sound होता है – ‘य’ 
Yell (यैल)
Yolk(योक)

Z letter के Phonic Sounds – 
Z letter का एक  Phonic Sound होता है – ‘ज़’
Zoo (ज़ू)
Zebra (ज़ैब्रा)
Zoom (ज़ूम)

कुछ ऐसे Words जिन्हें बोलते वक्त हम अक्सर गलती करते हैं। सही उच्चारण नीचे दिये हैं –


Is – इज़
Busy –बिज़ी
Zoom – ज़ूम
School – स्कूल
Name – नेम
Water – वाटर
Sugar – शुगर
Potato – पटैटो
Also – ऑल्सो
Only – ओन्ली
Was – वॉज़
Always – ऑल्वेज़
Has – हैज़
Smile – स्माइल
Game – गेम
Walk – वॉक
Sure – श्यौर
Tomato – टमैटो
Forty – फॉटी
Fourty – फोर्टी
Question – क्वैश्चन
Music – म्यूज़िक
Noise – नॉइज़
Example – इग्ज़ैम्पल
Speak – स्पीक
Very – वैरी
Heart – हार्ट
Project – प्रौजैक्ट
Fourteen –फोटीन
Restaurant – रैस्ट्रॉन
His – हिज़
She – शी
Because – बिकज़ / बिकॉज़
Breakfast – ब्रैकफस्ट
Relative – रैलैटिव
Social – सोशल
Opposite – ऑपोज़िट
Permanent – पमानेंन्ट (R silent)
Won – वन
Your – यौर
Tuesday – ट्यूज़डे
Relation – रिलेशन
Bedsheet – बैडशीट
Leave – लीव
Eyes – आइज़
Punishment – पनिशमैंट
Government-  गवमैंट
Year – यीयर
My – माय
Wednesday – वैन्ज़डे
Glass – ग्लास
Across – अक्रॉस
Understand – अन्डस्टैंड
Nose – नोज़
Preposition – प्रैपोज़िशन
Does – डज़
Never – नैवर
Days- डेज़

Quiźe 90

Skip to content
English Speaking Course Day 90 Notes
English Speaking Practice Sentences…

वो मुझे रुला रहा है।
He is making me weep.
वो भावुक हो रहा है।
He is being emotional.
वो मुझे भावुक कर रहा है।
He is making me emotional.
मैं आपको खुश कर रहा हूँ।
I’m making you happy.
आप मुझे दुखी कर रहे हैं।
You are making me sad.
(मैं अपनी गाय को खिला रहा हूँ।
I’m feeding my cow.
मैं सभी को खाना दे रहा हूँ।
I’m serving food to all.
आपके साथ बड़ा मज़ा आता है।
I really enjoy with you.
गिलास को सीधा कर दो।
Turn the glass right side up.
आपने किताब उल्टी पकड़ रखी है।
You are holding the book upside down.
आपने कप उल्टा पकड़ रखा है।
You are holding the cup upside down.
उसने मुझे गलत समझ लिया।
He took me otherwise.
उल्टा मैंने तो वहाँ बहुत मज़े किये।
I rather enjoyed myself there.
उल्टा वो मुझे डाँटने लगा।
He rather started scolding me.
उसने मेरे कहे का उल्टा किया।
He did opposite of what I said.
हमें पीटा जा रहा था।
We were being beaten.
मुझे इस बारे में बताया गया है।
I’ve been told about it.
क्या उसे भेजा गया?
Was he sent?
उसके साथ बुरा बर्ताव किया गया।
He was treated badly.
उसे किसके साथ भेजा गया?
Whom was he sent with?
चार टिकटें बुक कर ली गयी हैं।
Four tickets have been books
मुझे एक अध्यापक के रूप में जाना जाता है।
I’m known as a teacher.
किताबें छापी जा रही हैं।
Books are being printed.
(बुक्स आर बीइंग प्रिंटेड)
इस इलाके में कारें नहीं चलाई जाती।
Cars are not driven in this area.
हर जगह मिठाइयाँ बाँटी जा रही हैं।
Sweets are being distributed everywhere.
वहाँ एक बिल्डिंग बनाई जा चुकी है।
A building has been constructed there.
वो पुलिस के द्वारा पकड़ा गया।
He was caught by the police.
बारिश के कारण मीटिंग रद्द कर दी गयी।
The meeting was cancelled due to rain.
हमें ऐसा कुछ नहीं दिया गया है।
We have not been given anything as such.
हमें वहाँ फालतू में क्यों भेजा जाता है?
Why are we unnecessarily sent there?
क्या तुम्हें बताया गया है कि हम कहाँ हैं?
Have you been told where we are?
उसे ये क्यों दिया गया?
Why was he given this?
उसे घसीट कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
He was dragged to the police station.
ये काम हो जाना चाहिए था।This work should’ve been done.
उसे क्या दिया गया?
What was he given?
अगला प्रश्न क्या होना चाहिए?
What should be the next question?
तुम्हें सजा ज़रूर मिलनी चाहिए।
You must be punished.
दीवाली खुशी से मनाई गई।
Diwali was celebrated with joy.
(दीवाली वॉज़ सैलिब्रेटेड विद जॉय)
हमें कहीं और भेजा जा रहा है।
We are being sent somewhere else.
मैं तुमसे ये काम करवाऊँगा।
I’ll make you do this work.
बच्चे मुझे बेवकूफ बना रहे हैं।
Kids are making me fool.
मैं तुम्हें खाने को कुछ दिला सकता हूँ।
I can get you something to eat.
क्या तुम मुझे इग्ज़ैम पास करवा सकते हो?
Can you get me pass the exam?
तुम हर किसी को खुश नहीं कर सकते।
You can’t please everyone.

Skip to content

English Speaking Course Day 90 Notes

English Speaking Practice Sentences…

वो मुझे रुला रहा है।
He is making me weep.

वो भावुक हो रहा है।
He is being emotional.

वो मुझे भावुक कर रहा है।
He is making me emotional.

मैं आपको खुश कर रहा हूँ।
I’m making you happy.

आप मुझे दुखी कर रहे हैं।
You arerme sad.

मैं अपनी गाय को खिला रहा हूँ।
I’m feeding my cow.

मैं सभी को खाना दे रहा हूँ।
I’m serving food to all.

आपके साथ बड़ा मज़ा आता है।
I really enjoy with you.

गिलास को सीधा कर दो।
Turn the glass right side up.

आपने किताब उल्टी पकड़ रखी है।
You are holding the book upside down.

आपने कप उल्टा पकड़ रखा है।
You are holding the cup upside dowयू आर 

उसने मुझे 00⁰गलत समझ लिया।
He took me otherwise.

उल्टा मैंने तो वहाँ बहुत मज़े किये।
I rather enjoyed myself there.

उल्टा वो मुझे डाँटने लगा।
He rather started scolding me.

उसने मेरे कहे का उल्टा किया।
He did opposite of what I said.

हमें पीटा जा रहा था।
We were being beaten.

मुझे इस बारे में बताया गया है।
I’ve been told about it.

क्या उसे भेजा गया?
Was he sent?

उसके साथ बुरा बर्ताव किया गया।
He was treated badly.

उसे किसके साथ भेजा गया?
Whom was he sent with?

चार टिकटें बुक कर ली गयी हैं।
Four tickets have been booked.

मुझे एक अध्यापक के रूप में जाना जाता है।
I’m known as a teacher.

किताबें छापी जा रही हैं।
Books are being printed.

इस इलाके में कारें नहीं चलाई जाती।
Cars are not driven in this area.

हर जगह मिठाइयाँ बाँटी जा रही हैं।
Sweets are being distributed 

वहाँ एक बिल्डिंग बनाई जा चुकी है।
A building has been constructed 

वो पुलिस के द्वारा पकड़ा गया।
He was caught by the police.

बारिश के कारण मीटिंग रद्द कर दी गयी।
The meeting was cancelled due to rain.

हमें ऐसा कुछ नहीं दिया गया है।
We have not been given anything as such.

हमें वहाँ फालतू में क्यों भेजा जाता है?
Why are we unnecessarily sent there?

क्या तुम्हें बताया गया है कि हम कहाँ हैं?
Have you been told where we are?

उसे ये क्यों दिया गया?
Why was he given this?

उसे घसीट कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
He was dragged to the police station.

ये काम हो जाना चाहिए था।This work should’ve been done

उसे क्या दिया गया?
What was he given

अगला प्रश्न क्या होना चाहिए?
What should be the next question?

तुम्हें सजा ज़रूर मिलनी चाहिए।
You must be punished.

दीवाली खुशी से मनाई गई।
Diwali was celebrated with joy.

हमें कहीं और भेजा जा रहा है।
We are being sent somewhere else.
(

मैं तुमसे ये काम करवाऊँगा।
I’ll make you do this work.
(आइल मेक यू डू दिस वर्क)

बच्चे मुझे बेवकूफ बना रहे हैं।
Kids are making me fool.
(किड्स आर मेकिंग मी फूल)

मैं तुम्हें खाने को कुछ दिला सकता हूँ।
I can get you something to 

क्या तुम मुझे इग्ज़ैम पास करवा सकते हो?
Can you get me pass the exam?
(कैन यू गैट मी पास दी इग्ज़ैम)

तुम हर किसी को खुश नहीं कर सकते।
You can’t please everyone.m

तुम्हें ये करवाना पड़ेगा।
You will have to get it done.

रवि हमें पानी पिलवा रहा था।
Ravi was getting us water.

उसने तुमसे किसे कॉल करवाई?
Whom did he make you call?

उसने ये पैन तुम्हें कैसे दिलवाया?
How did he get you this pen?

राहुल यहीं से बाल कटवाता है।
Rahul gets the hair cut from here itself.)

क्या तुम बाल कटवाओगे?
Will you get the hair cut?

तुम्हें ये करवाना पड़ेगा।

You will have to get it done

रवि हमें पानी पिलवा रहा था।
Ravi was getting us water.
उसने तुमसे किसे कॉल करवाई?
Whom did he make you call?
उसने ये पैन तुम्हें कैसे दिलवाया?
How did he get you this pen?
राहुल यहीं से बाल कटवाता है।
Rahul gets the hair cut from here itself.
क्या तुम बाल कटवाओगे?
Will you get the hair cut?

Sunday, 11 August 2024

Quiz 3

Skip to content
English Speaking Course Day 3 Notes
मैं चादर बिछा रहा हूँ।
(Main chadar beecha raha hoon.)
I’m laying the bedsheet.
मैं कालीन/दरी बिछा रहा हूँ
I’m laying the carpet.
मैं पौधों को पानी दे रहा हूँ।
I’m watering the plants.
मैं पौधों पर पानी छिड़क रहा हूँ।
I’m sprinkling water on the plants.
मैं अपने बालों पर पानी छिड़क रहा हूँ।
I’m sprinkling water on my hair.
मैं गमलों में पानी डाल रहा हूँ।
I’m pouring water into the pots.
मैं ग्लास में पानी डाल रहा हूँ।
I’m pouring water into the glass.
मैं कप में चाय डाल रहा हूँ।
.
I’m pouring tea into the cup.
मैं कढ़ाई में तेल डाल रहा हूँ।
I’m pouring oil into the pan.
मैं अपनी आँखों पर छीटें मार रहा हूँ।
I’m splashing water on my eyes.
मैं इशारा कर रहा हूँ।
I’m gesturing.
मैं आँख मार रहा हूँ।
I’m winking.
मैं ज़िद कर रहा हूँ।
I’m being stubborn.
मैं माफी माँग रहा हूँ।
I’m apologizing. (I’m saying sorry.)
मैं कुन्डी लगा रहा हूँ।
I’m bolting the door.
मैं बचा हुआ खाना फ्रिज में रख रहा हूँ।
I’m putting the leftover food in the fridge.
मैं दीवार पर सहारा ले रहा हूँ।
I’m leaning on the wall. (against)
मैं मेहनत से जी चुरा रहा हूँ।
I’m shirking the hard work.
मैं शर्ट के बटन लगा रहा हूँ।
I’m buttoning up the shirt.
मैं काँप रहा हूँ।
I’m shivering.
मैं अपने नाखुन काट रहा हूँ।
I’m paring my nails.  (cutting, trimming)
मैं नंगे पैर चल रहा हूँ।
I’m walking barefoot.
मैं दबे पाँव चल रहा हूँ।
I’m walking on the tiptoe. / I’m walking stifled. (गला घोंटना, दबाना)
मैं धूल हटा रहा हूँ।
I’m dusting.
मैं झाड़ू लगा रहा हूँ।
I’m brooming. (sweeping)
मैं पोछा लगा रहा हूँ।
I’m mopping.
मैं बालों में कंघी कर रहा हूँ।
I’m combing my hair.
मैं बाल कटवाने जा रहा हूँ।
I’m going to get a haircut.
मैं अपने कुत्ते को घुमाने ले जा रहा हूँ।
I am taking my dog for a walk.
मैं मॉर्निंग वॉक पर जा रहा हूँ।
I am going for a morning walk.  (evening)
मैं आलू काट रहा हूँ।
I’m chopping the potatoes. (cutting, slicing)
मैं आलू छील रहा हूँ।
I’m peeling off the potatoes.
मैं खीरा काट रहा हूँ।
I’m slicing the cucumber. (cutting, slicing)
मैं खीरा छील रहा हूँ।
I’m peeling off the cucumber.
मैं ग्लास को उल्टा कर रहा हूँ।
I’m turning the glass upside down.
मैं ग्लास को सीधा कर रहा हूँ।
I’m turning the glass right side up.
मैं किताब को उल्टा कर रहा हूँ।
I’m turning the book upside down.
मैं किताब को सीधा कर रहा हूँ।
I’m turning the book right side up.
मैं नल खोल रहा हूँ।
I’m turning the tap on.
मैं नल बन्द कर रहा हूँ।
I’m turning the tap off.
मैं अल्मारी में शर्ट डाल रहा हूँ।
I am putting the shirt in the almirah (cupboard).
मैं अल्मारी से शर्ट निकाल रहा हूँ।
I am taking out the shirt from the almirah (cupboard).
मैं अल्मारी में टटोल रहा हूँ।
I am groping in the almirah (cupboard).
मैं वॉशिंग मशीन में कपड़े डाल रहा हूँ।
I am putting the clothes in the washing machine.
मैं वॉशिंग मशीन से कपड़े निकाल रहा हूँ।
I am taking out the clothes from the washing machine.
मैं कपड़े सुखाने डाल रहा हूँ।
I’m putting the clothes to dry.
मैं अपनी शर्ट सुखाने डाल रहा हूँ।
I’m putting my shirt to dry.
मैं ये नोट सुखाने डाल रहा हूँ।
I’m putting this note to dry.
मैं कपड़े उठा रहा हूँ।
I’m picking up the clothes.
मैं सामान उठा रहा हूँ।
I’m picking up the stuff.
मैं खाना चबा रहा हूँ।
I’m chewing/masticating the food.
मैं खाना निगल/घूल रहा हूँ।
I’m swallowing the food. (स्वालोइंग)
मैं नाश्ता कर रहा हूँ।
I’m having breakfast.
मैं लंच कर रहा हूँ।
I’m having lunch.
मैं बिस्किट खा रहा हूँ।
I’m having biscuits.
मैं पानी पी रहा हूँ।
I’m having water.
मैं जूते पहन रहा हूँ।
I’m putting on the shoes.
मैं जूते उतार रहा हूँ।
I’m taking off the shoes.
मैं शर्ट पहन रहा हूँ।
I’m putting on the shirt.
मैं शर्ट उतार रहा हूँ।
I’m taking off the shirt.
मैं सब्ज़ी बना रहा हूँ।
I am cooking a vegetable.
मैं दाल बना रहा हूँ।
I am cooking dal.
मैं चावल बना रहा हूँ।
I am cooking rice.
मैं रोटियाँ बना रहा हूँ।
I am cooking chapatis.
मैं अपने लिए जूस बना रहा हूँ।
I am making juice for myself.
मैं बर्तन धो रहा हूँ।
I’m washing the dishes.
मैं आटा गूंथ/ओल रहा हूँ।
I am kneading the flour.
मैं पानी की बॉटल भर रहा हूँ।
I am filling the water bottle.
मैं चाय में बिस्किट डुबा रहा हूँ।
I am dipping a biscuit into the tea.
मैं पानी में अपनी ऊंगली डुबा रहा हूँ।
I am dipping my finger into the water.
मैं मेकअप कर रही हूँ।
I am applying makeup.
मैं काजल लगा रही हूँ।
I am applying kajal.
मैं अपने बालों में तेल लगा रहा हूँ।
I’m applying oil to my hair.
मैं अपने चेहरे पर सन्सक्रीन लगा रहा हूँ।
I’m applying sunscreen on my face.
मैं घाव में मरहम लगा रहा हूँ।
I’m Skip to content

English Speaking Course Day 3 Notes

मैं चादर बिछा रहा हूँ।
(Main chadar beecha raha hoon.)
I’m laying the bedsheet.

मैं कालीन/दरी बिछा रहा हूँ
I’m laying the carpet.

मैं पौधों को पानी दे रहा हूँ।
I’m watering the plants.

मैं पौधों पर पानी छिड़क रहा हूँ।
I’m sprinkling water on the plants.

मैं अपने बालों पर पानी छिड़क रहा हूँ।
I’m sprinkling water on my hair.

मैं गमलों में पानी डाल रहा हूँ।
I’m pouring water into the pots.

मैं ग्लास में पानी डाल रहा हूँ।
I’m pouring water into the glass.

मैं कप में चाय डाल रहा हूँ।
I’m pouring tea into the cup.

मैं कढ़ाई में तेल डाल रहा हूँ।
I’m pouring oil into the pan.

मैं अपनी आँखों पर छीटें मार रहा हूँ।
I’m splashing water on my eyes.

मैं इशारा कर रहा हूँ।
I’m gesturing.

मैं आँख मार रहा हूँ।
I’m winking.

मैं ज़िद कर रहा हूँ।
I’m being stubborn.

मैं माफी माँग रहा हूँ।
I’m apologizing. (I’m saying sorry.)

मैं कुन्डी लगा रहा हूँ।
I’m bolting the door.

मैं बचा हुआ खाना फ्रिज में रख रहा हूँ।
I’m putting the leftover food in the fridge
.

मैं दीवार पर सहारा ले रहा हूँ।
I’m leaning on the wall. (against)

मैं मेहनत से जी चुरा रहा हूँ।
I’m shirking the hard work.

मैं शर्ट के बटन लगा रहा हूँ।
I’m buttoning up the shirt.

मैं काँप रहा हूँ।
I’m shivering.

मैं अपने नाखुन काट रहा हूँ।
I’m paring my nails.  (cutting, trimming)

मैं नंगे पैर चल रहा हूँ।
I’m walking barefoot.

मैं दबे पाँव चल रहा हूँ।
I’m walking on the tiptoe. / I’m walking stifled. (गला घोंटना, दबाना)

मैं धूल हटा रहा हूँ।
I’m dusting.

मैं झाड़ू लगा रहा हूँ।
I’m brooming. (sweeping)

मैं पोछा लगा रहा हूँ।
I’m mopping.

मैं बालों में कंघी कर रहा हूँ।
I’m combing my hair.

मैं बाल कटवाने जा रहा हूँ।
I’m going to get a haircut.

मैं अपने कुत्ते को घुमाने ले जा रहा हूँ।
I am taking my dog for a walk.

मैं मॉर्निंग वॉक पर जा रहा हूँ।
I am going for a morning walk.  (evening)

मैं आलू काट रहा हूँ।
I’m chopping the potatoes. (cutting, slicing)

मैं आलू छील रहा हूँ।
I’m peeling off the potatoes.

मैं खीरा काट रहा हूँ।
I’m slicing the cucumber. (cutting, slicing)

मैं खीरा छील रहा हूँ।
I’m peeling off the cucumber.

मैं ग्लास को उल्टा कर रहा हूँ।
I’m turning the glass upside down.

मैं ग्लास को सीधा कर रहा हूँ।
I’m turning the glass right side up.

मैं किताब को उल्टा कर रहा हूँ।
I’m turning the book upside down.

मैं किताब को सीधा कर रहा हूँ।
I’m turning the book right side up.

मैं नल खोल रहा हूँ।
I’m turning the tap on.

मैं नल बन्द कर रहा हूँ।
I’m turning the tap off.

मैं अल्मारी में शर्ट डाल रहा हूँ।
I am putting the shirt in the almirah (cupboard).

मैं अल्मारी से शर्ट निकाल रहा हूँ।
I am taking out the shirt from the almirah (cupboard).

मैं अल्मारी में टटोल रहा हूँ।
I am groping in the almirah (cupboard).

मैं वॉशिंग मशीन में कपड़े डाल रहा हूँ।
I am putting the clothes in the washing machine.

मैं वॉशिंग मशीन से कपड़े निकाल रहा हूँ।
I am taking out the clothes from the washing machine.

मैं कपड़े सुखाने डाल रहा हूँ।
I’m putting the clothes to dry.

मैं अपनी शर्ट सुखाने डाल रहा हूँ।
I’m putting my shirt to dry.

मैं ये नोट सुखाने डाल रहा हूँ।
I’m putting this note to dry.

मैं कपड़े उठा रहा हूँ।
I’m picking up the clothes.

मैं सामान उठा रहा हूँ।
I’m picking up the stuff.

मैं खाना चबा रहा हूँ।
I’m chewing/masticating the food.

मैं खाना निगल/घूल रहा हूँ।
I’m swallowing the food. (स्वालोइंग)

मैं नाश्ता कर रहा हूँ।
I’m having breakfast.

मैं लंच कर रहा हूँ।
I’m having lunch.

मैं बिस्किट खा रहा हूँ।
I’m having biscuits.

मैं पानी पी रहा हूँ।
I’m having water.

मैं जूते पहन रहा हूँ।
I’m putting on the shoes.

मैं जूते उतार रहा हूँ।
I’m taking off the shoes.

मैं शर्ट पहन रहा हूँ।
I’m putting on the shirt.

मैं शर्टgesturing उतार रहा हूँ।
I’m taking off the shirt.

मैं सब्ज़ी बना रहा हूँ।
I am cooking a vegetable.

मैं दाल बना रहा हूँ।
I am cooking dal.

मैं चावल बना रहा हूँ।
I am cooking rice.

मैं रोटियाँ बना रहा हूँ।
I am cooking chapatis.

मैं अपने लिए जूस बना रहा हूँ।
I am making juice for myself.

मैं बर्तन धो रहा हूँ।
I’m washing the dishes.

मैं आटा गूंथ/ओल रहा हूँ।
I am kneading the flour.

मैं पानी की बॉटल भर रहा हूँ।
I am filling the water bottle.

मैं चाय में बिस्किट डुबा रहा हूँ।
I am dipping a biscuit into the tea.

मैं पानी में अपनी ऊंगली डुबा रहा हूँ।
I am dipping my finger into the water.

मैं मेकअप कर रही हूँ।
I am applying makeup.

मैं काजल लगा रही हूँ।
I am applying kajal.

मैं अपने बालों में तेल लगा रहा हूँ।
I’m applying oil to my hair.

मैं अपने चेहरे पर सन्सक्रीन लगा रहा हूँ।
I’m applying sunscreen on my face.

मैं घाव में मरहम लगा रहा हूँ।
I’m applying ointment to the wound.

मैं अपने दाँत ब्रश कर रहा हूँ।
I’m brushing my teeth.

मैं दाढ़ी बना रहा हूँ।
I’m shaving.

मैं पूजा कर रहा हूँ।
I am worshiping.

मैं अपने बच्चे को सुला रहा हूँ।
I’m putting my child to sleep.

मैं घड़ी उतार रहा हूँ।
I’m taking down the clock.

मैं ऑफिस जा रहा हूँ।
I am going to the office.

मैं ऑफिस से निकल रहा हूँ।
I am leaving the office.

मैं दिल्ली जा रहा हूँ।
I am going to Delhi.

मैं दिल्ली से निकल रहा हूँ।
I am leaving Delhi.

मुझे गुस्सा आ रहा है। / मेरा दिमाग खराब हो रहा है।
I’m getting angry. (annoyed)

मुझे फ्रस्ट्रेशन हो रही है।
I’m getting frustrated.

मैं टाइम देख रहा हूँ।
I’m watching the time.

मैं मूवी देख रहा हूँ।
I’m watching a movie. (video, serial)

मैं तुम्हें देख रहा हूँ।
I’m looking at you.

मैं तुम्हारा होमवर्क देख रहा हूँ।
I’m looking at your homework.

मैं मज़ाक कर रहा हूँ।
I am kidding.  (joking)

मैं टेबल को घसीट रहा हूँ।
I’m dragging the table.

मैं मज़े कर रहा हूँ।

I am having fun. / I am enjoying myself.

मैं बोर हो रहा हूँ।
I am feeling bored. / I am getting bored.

मैं ज़्यादा सोच रहा हूँ।

I’m overthinking.

मैं तुम्हें याद दिला रहा हूँ।
I’m reminding you.

मैं ढ़ोंग कर रहा हूँ।
I’m pretending.

मैं शर्मा रहा हूँ।

I’m feeling shy.
I’m shying. {Incorrect}

मैं बेसब्र हो रहा हूँ।
I’m getting impatient.

मैं अपना दिन खराब कर रहा हूँ।
I’m spoiling my day.

 to the wound.
मैं अपने दाँत ब्रश कर रहा हूँ।
I’m brushing my teeth.
मैं दाढ़ी बना रहा हूँ।
I’m shaving.
मैं पूजा कर रहा हूँ।
I am worshiping.
मैं अपने बच्चे को सुला रहा हूँ।
I’m putting my child to sleep.
मैं घड़ी उतार रहा हूँ।
I’m taking down the clock.
मैं ऑफिस जा रहा हूँ।
I am going to the office.
मैं ऑफिस से निकल रहा हूँ।
I am leaving the office.
मैं दिल्ली जा रहा हूँ।
I am going to Delhi.
मैं दिल्ली से निकल रहा हूँ।
I am leaving Delhi.
मुझे गुस्सा आ रहा है। / मेरा दिमाग खराब हो रहा है।
I’m getting angry. (annoyed)
मुझे फ्रस्ट्रेशन हो रही है।
I’m getting frustrated.
मैं टाइम देख रहा हूँ।
I’m watching the time.
मैं मूवी देख रहा हूँ।
I’m watching a movie. (video, serial)
मैं तुम्हें देख रहा हूँ।
I’m looking at you.
मैं तुम्हारा होमवर्क देख रहा हूँ।
I’m looking at your homework.
मैं मज़ाक कर रहा हूँ।
I am kidding.  (joking)
मैं टेबल को घसीट रहा हूँ।
I’m dragging the table.
मैं मज़े कर रहा हूँ।
I am having fun. / I am enjoying myself.
मैं बोर हो रहा हूँ।
I am feeling bored. / I am getting bored.
मैं ज़्यादा सोच रहा हूँ।
I’m overthinking.
मैं तुम्हें याद दिला रहा हूँ।
I’m reminding you.
मैं ढ़ोंग कर रहा हूँ।
I’m pretending.
मैं शर्मा रहा हूँ।
I’m feeling shy.
I’m shying. {Incorrect}
मैं बेसब्र हो रहा हूँ।
I’m getting impatient.
मैं अपना दिन खराब कर रहा हूँ।
I’m spoiling my day.