"जिस तरह से दिल्ली में भीड़ बढ़ रही है उससे अब लोग परेशान होने लगे हैं | कई लोग तो अब दिल्ली में रहना ही नहीं चाहते लेकिन रोजगार की मजबूरी वश रहना पड़ता है| हालाँकि दिल्ली सरकार ने जनता की परेशानी कम करने के लिए काफी काम किया है फिर भी बहुत कम है | लोगों को आफिस आने जाने में बहुत दिक्कत होती है |
बढ़ते टरैफिक और भीड़ के चलते आफिस से घर, घर से आफिस पहूचना जंग जीतने के सामान है | मैट्रो बनने के बाद लोगों... ...ने सोचा था कि दिल्ली की टरैफिक वयवस्था सुधर जाएगी लेकिन मैट्रो भी आजकल ठसाठस भरी रहती है | अब तो दिल्ली वाले सोचने लगे हैं कि जितने चाहे साधन बढ़ा लो, भीड़ कम नहीं होने वाली | इसलिए अब वक्त आ गया है कि सरकार दिन का आधा काम रात में शिफ्ट करे | सरकार को सरकारी व पराइवेट करमचारियों के आफिस टाइम बदलने चाहिए ताकि टरैफिक की समस्या खड़ी ना हो |
No comments:
Post a Comment