Monday, 27 June 2016

उम्मीद

*उम्मीद*

कहते हैं, उम्मीद का दामन कभी नहीं छोड़ना चाहिए / उम्मीद रहती हैं तो चीजें भी मुमकिन होती है/

• उम्मीद का मतलब यह है कि एक दुसरी दुनिया भी मुमकिन है / - रेबेका सोलिंट

• जैसी उम्मीद होती है, उसी के मुताबिक हमारा काम भी होता है /- आंद्रे गोदो

• उदास रहने से कहीं बेहतर है किसी बात की आस (उम्मीद) लगाए रखना /- मारग्रेट एटवुड

• उम्मीद जागती आंखों का सपना है /-अरस्तू
• उम्मीद सबसे बड़ी संपत्ति है /-विलियम हैज्लिट

• हमारी उम्मीदें संभावनाओं में बसती है /- ए.वी.विलकॉक्स

• उम्मीद हमारे विश्वासों की छाया है /- अ. ओज्मैली

• बीते कल से सिखो, आज के लिए जिओ और आने वाले कल से उम्मीद रखो /-आइंस्टाइन

• ऐसा अक्सर होता है कि हम सबसे अंधेरी रातों में ही सबसे चमकते सितारे दिखते हैं /-रिचर्ड इवांस

• जिंदगी है तो उम्मीदें भी रहेंगी / ठीक वैसे ही जैसे उम्मीदें हैं तो जिंदगी / ई. ई. होम्स

• छोटी से छोटी चीज़ उम्मीद का सबब बनती है / मिसाल के लिए अंधेरे में मोमबत्ती की रोशनी / कर्स्टियन मोसर्ट

No comments:

Post a Comment