Thursday, 28 July 2016

Friedship Day

दोस्त जल्दी बन जाते हैं, दोस्ती होने में वक्त लगता है !

(आज फ्रेंडशिप डे के मौके पर पेश है दोस्ती के बारे में अलग-अलग रंगत की राय।)

दोस्त पाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि किसी को दोस्त बनाया जाए।- इमर्सन

दोस्त जल्दी बन जाते हैं, दोस्ती होने में वक्त लगता है।- अरस्तू

दोस्ती का मतलब है, दो शख्सियत में एक दिमाग।- मेनिकस

जीते हुए अच्छे दोस्त पाने से बड़ी नेमत कोई दूसरी नहीं।- टॉमस एक्वेंस

दोस्ती की भाषा शब्दों से नहीं, उसके मायनों से बनती है।- थोरू

हमेशा सतर्क कर देने वाले दोस्त हों तो इससे बड़ी कोई बात नहीं।- यूरीपीडीज

प्रेम मुश्किल से मिलता है, लेकिन दोस्ती उससे भी ज्यादा मुश्किल से मुमकिन होती है।- ज्यां दि ला फॉन्टेन

प्रेमियों को यह हक है कि आपसे छल कर सकें, दोस्तों को नहीं।- जूडी हॉलीडे

ऐसे दोस्तों से दूर रहें, जो आपको अपनी छाया से ढंकने की कोशिश करते हों।- बलतासर गार्सिया

दो दोस्तों के बीच चुप्पी भी एक बेहतर बातचीत बन जाती है। दोस्ती में कहने से ज्यादा कहने की जरूरत ही न पड़ना खास है।- मारग्रेट ली रनबेक

जिस तरह चिड़िया का गुजारा घोंसले में होता है, उसी तरह आदमी का गुजारा दोस्ती से होता है।- विलियम ब्लेक

सच तो यह है कि बिना किसी मुखौटे के भी हम हर दूसरे दोस्त के लिए कुछ अलग हो जोते हैं।- ओलिवर वेंडेल होम्स

No comments:

Post a Comment