Saturday, 3 June 2017

डॉक्टर #भगवान्_भी_है #और.......?

डॉक्टर #भगवान्_भी_है #और.......?

पहले हमारे देश में वैध आम लोगों का इलाज को अपना कर्तव्य समझते थे । यही वजय है कि उनके पास जाते वक़त लोगों के मन  में यह डर नहीं होता था कि उन्हें ठग लिया जाएगा पर अब तो Doctor के पेशे को लोगों को ठगने का माध्यम माना जाता है ।

क्या यह सच नहीं है कि  टेस्टिंग के बहाने हजारों रूपए लिए जाते हैं ? जनेटिक दवाएं लिखने के बजाय उन कंम्पनियों की  पटेंट दवाएं लिखते हें , जिनसे उन्हें कमिशन मिलता है ?

डॉक्टर को फिक्र सता रही है कि सोशल मीडिया में उनके बारे में दिखाए जा रहे तथ्यों से समाज में उनकी नकारत्मक छवि बनेगी । लगभग हर एक व्यक्ति का अनुभव हे कि डॉक्टर जिस तरह से पैसा बनाते हें । इस पेशे में अनाप- शनाप कमाई न हो तो लोग अपने बच्चों को डॉक्टर बनाने के लिए मेडिकल कॉलेज के दाखिले में लाखों कि फीस न दें । जिस दिन इसमें ऐसी कमाई के स्रोत्र बंद हो जायेंगे । लोग लाखों क़ी Capitision फीस देना बंद कर देंगे ।

बेहतर यह होगा कि डॉक्टर अपने पेशे में आई नकारत्मक चीज़ों को दूर करने का प्रयास करें । वे अमीर गरीब की फिक्र किये बगैर अपने पास आये मरीज की बिमारी ईमानदारी से दूर करने का प्रयास करें । इसमें कोई दो राय नहीं कि मेडिकल कोंसल खुद भ्र्ष्टाचार का अड्डा बनी हुई है ।

#Seriously

No comments:

Post a Comment