Saturday, 13 May 2017

खून की महिमा

नरसंहार कर,नदियों बहाया जाता है खून ।
क्रोध अग्नि में, ऊबलाया जाता है खून ।
क्रोध अग्नि में,घूंट कर पीया जाता है खून ।
हत्या अभिलाषा में,प्यासा हो जाता है खून ।

स्वाभिमान जगाने, गरमाया जाता है खून ।
मेहनत बल पर पसीना बन जाता है खून ।
कर्मकांड अंधेरे मे बलि चढ जाता है खून ।
असहाय दुख भोग,   आँसू बहाता है खून ।

शोषित श्रमिकों का, चूसाया जाता है खून ।
उत्साह की कमी कर,ठंडाया जाता है खून ।
बदले का इच्छुक ,सिर चढ जाता है खून।   
मेहनत के बल ,पसीने कमाई खाता है खून ।

गौरव-सा अनुभव,   जोश चढाता है खून ।
अतयंत भयभीत हो,सूख-सा जाता है खून
खूनदान दो अपना,,डबल हो जाता है खून।
'गंभीर' कलम  से स्याही भी बनता  है खून।
Gambhir Says

No comments:

Post a Comment